ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / World Liver Day 2023: जान लें फैटी लिवर के क्या है लक्षण, समय के साथ बिमारी ले सकती है जान

World Liver Day 2023: जान लें फैटी लिवर के क्या है लक्षण, समय के साथ बिमारी ले सकती है जान

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 18, 2023, 12:50 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

World Liver Day 2023: जान लें फैटी लिवर के क्या है लक्षण, समय के साथ बिमारी ले सकती है जान

World Liver Day 2023

World Liver Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाने वाला है। ऐसे में लिवर को लेकर सभी को जागरूक होना अति आवश्यक हो जाता है। बता दें कि फैटी लिवर एक ऐसी स्थिति है। जिसमें लीवर में वसा जम जाता है। यह शराब के सेवन से भी होता है। जिसे एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है। इसके अलावा वजन बढ़ने की वजह से भी यह बीमारी होती है। जिसे नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है। बता दें कि फैट की मात्रा ज्यादा होने से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और किडनी के नुकसान जैसी चीजें पैदा हो जाती हैं। वह इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं। कई लोगों को इसका भी अंदाजा नहीं है। जिस वजह से वह इलाज समय से नहीं करवा पाते, आज की रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं लक्षणों के बारे में बताइए।

पेट में दर्द

फैटी लीवर होने पर पेट में दर्द महसूस होने लगता है। ऐसा महसूस होता है कि पेट भरा है या फिर पेट के ऊपर कुछ बाधा है। दर्द आमतौर पर पेट के ऊपरी हिस्से में होता है। ऐसी स्थिति में लगातार हल्का दर्द बना रहता है लेकिन कई बार इसका दर्द काफी ज्यादा बढ़ जाता है और मरीज के पेट पर सूजन आ जाती हैं।

do not eat these foods in stomach pain pet me dard ke karan janiye pet dard me kya nahi khana chahiye samp | Health News: पेट दर्द में इन चीजों को खाने

मितली

उल्टी, मितली जैसा महसूस होना लीवर की बीमारी के लक्षण है। मरीज को लगातार पेट में दर्द होता है। जिस वजह से उसे उल्टी जैसा महसूस भी होता है। कई बार उनकी भूख भी मिट जाती है और शरीर में जरूरत से ज्यादा कमजोरी और थकावट महसूस होने लगती हैं।

हर समय उल्टी जैसा महसूस होने का कारण ओवरईटिंग, तनाव और डर भी हो सकता है | overeating-could-be-the-reason-behind-nausea-and-vomiting-myupchar dlnk – News18 हिंदी

भूख ना लगना

फैटी लीवर का एक और लक्षण यह भी है कि शरीर में भूख नहीं लगती, जो कई और बीमारियों में भी देखी जाती है। भूख ना लगने से मरीज लगातार कमजोर हो रहा जाता है। जिससे उसके वजन में तेजी से गिरावट आती है और शरीर में जरूरत से ज्यादा थकावट हो जाती है। अचानक से थकान लगने और भूख ना लगने की लक्षणों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

loss of appetite in kids, बढ़ते बच्‍चों को भूख न लगने के कारण और इलाज - loss of appetite in toddlers in hindi - Navbharat Times

क्या है पेट लीवर के अंदर संकेत

सोचने में दिक्कत या फिर हमेशा कंफ्यूज रहना, आसानी से चोट लग जाना और खून बहने लगना, त्वचा का पीला पड़ जाना।

फैटी लीवर के जोखिम में कौन

मोटापे से पीड़ित, जो लोग टाइप 2 डायबिटीज को झेल रहे हैं, जिनके शरीर में थायराइड की दिक्कत है, जो लोग हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रखते हैं, हाई कोलेस्ट्रॉल से जुझने वाले लोग, स्मोकिंग और शराब के सेवन की आदत से परेशान, 50 साल की उम्र के बाद जोखिम बढ़ता है।

फैटी लिवर बीमारी को कैसे करें मैनेज

Fatty Liver Disease: लिवर में फैट बढ़ने का संकेत हैं ये लक्षण, देर होने से पहले दें ध्यान - Fatty liver disease warning sign silent killer disease Non alcoholic fatty liver disease

फैटी लीवर बीमारी से बचने के लिए आप एक हेल्दी लाइफ़स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं। फैटी लीवर से बचने के लिए जरूरी है कि शरीर के अंदर वजन और कोलेस्ट्रॉल का लेवल ना बड़े, ऐसे में मौसमी सब्जियों फलों का अपने डाइट में रुझान कर, इसके साथ ही प्रोसैस्ड फूड से भी दूर रहना जरूरी है, वही फिट रहने के लिए रोजाना कम से कम 150 मिनट का वॉकआउट जरूर करें, इसके साथ ही सिगरेट और शराब से दूर रहे, बता दे कि फैटी लीवर के लक्षणों को नजरअंदाज करना सही नहीं हो सकता। इस बीमारी में आम लक्षण ही देखने को मिलते हैं और नजरअंदाज करने वाले लोगों को इसका भुगतान बाद में करना पड़ता हैं।

 

ये भी पढ़े: अगर आपके भी रिश्तों में अपने पार्टनर को लेकर बढ़ रही है दूरियां, तो करें ये तीन काम रहेगी आपकी जिंदगी खुशहाल

Tags:

Fatty Liver DiseaseHealth Tipshealthy lifestyleLiver disease

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT