ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Kriti Kharbanda Birthday: कृति खरबंदा आज मना रहीं अपना जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Kriti Kharbanda Birthday: कृति खरबंदा आज मना रहीं अपना जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 29, 2023, 1:27 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kriti Kharbanda Birthday: कृति खरबंदा आज मना रहीं अपना जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

 India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Kharbanda Birthday:  कृति खरबंदा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जानी- मानी अदाकायरा में से एक हैं। उनके इस इस इंडस्ट्री में कुल 13 साल पूरे कर लिए हैं। कृति आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। कृति खरबंदा मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में ही काम करती हैं। मॉडल के रूप में उन्होंने पहले अपने करियर की शुरुआत की थी।जिसके बाद उन्हें तेलुगू फिल्म ‘भूमि’ में अभिनय करने का मौका मिला। लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि कृति खरबंदा एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ ही एक ज्वेलरी डिजाइनर भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, जब वह 16 साल की थी तभी उनके सारे दोस्तों ने मिलकर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने का फैसला किया था।

कृति की लव लाइफ

कृति खरबंदा के लव लाइफ की अगर बात करें तो कृति बीते दो- तीन सालों से पुल्कित सम्राट को डेट करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों ‘वीरे की वेडिंग’, ‘तैस और पागलपंती’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। लेकिन दोनों अपने रिश्ते के बारे अभी कोई जानकारी साझा नही किया है

Kriti Kharbanda & Pulkit Samrat To Get Married Soon? Taish Actress Reacts

एक इंटरव्यू में किया इस बात का खुलासा

कुछ समय पहले कृति ने एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि ”’मेरा फंडा तो सिंपल है, कि जब तक हम बेस्ट फ्रेंड के रूप में रह रहे तब तक सारी चीजें सोर्टेड हैं। आगे कहा कि, दोस्ती में लड़ाई भी होती है और प्यार भी बना रहता है, लेकिन जब बात शादी की आती है तो, कभी-कभी दो व्यक्तियों के बीच इक्वेशन बदल जाता है। तो जब तक आप सबसे अच्छे दोस्त रहते है सारी चीजें सुलझ जाती हैं।”

कैसा रहा कृति का बचपन?

बता दें कि, कृति खरबंदा का जन्म 29 अक्तूबर 1990 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की थी। हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद ही कृति का पूरा परिवार बंगलूरू में शिफ्ट हो गया था। उन्होंने आगे की पढ़ाई बंगलूरू से ही की थी। वही उनके बचपन से ही अभिनय की शौकीन थीं। कृति खरबंदा स्कूल और कॉलेज में कई सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेती थीं।

ये भी पढ़े-

Tags:

Kriti Kharbanda"Pulkit SamratYami Gautamपुलकित सम्राटबॉलीवुड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT