संबंधित खबरें
काम से घर लौटकर पति ने मांगा खाना, पत्नी मोबाइल में थी व्यस्त, गुस्से में खिसिया कर शख्स ने महिला को बालकनी से फेंका नीचे, फिर जो हुआ…
सपने में तंग करती थी भाभी, इस वजह से उठकर मुस्लिम शख्स ने खोद डाली उनकी कब्र, फिर बोला अल्लाह के आदेश का…
'पार्कर सोलर प्रोब' ने सूरज के नजदीक जाकर ये क्या देख लिया… NASA के उड़ गए होश!
इस तारीख से पहले खत्म हो जाएगी आधी दुनिया, चारों तरफ होगा ऐसा खौफनाक नजारा, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
चलती बस में संबंध बना रहा था ये कपल, कि तभी कंडक्टर ने पकड़ा रंग्गे हाथ…फिर किया ऐसा हाल की बन गया सबक
102 बच्चों का बाप, 578 नाती-पोतों का दादा व नाना… जाने कौन है ये शख्स जिसने अपने दम पर बसा दिया पूरा गांव
India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Sanon At Sita Gufa Mandir, दिल्ली: बॉलीवुड की जाने मानी अभिनेत्री कृति सेनन किसी पहचान की मुहताज नहीं है। उनकी खुबसूरती के लाखों दिवाने है। वही कृति को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ में देखी गई थीं और अब वह दल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाली है।
बता दें की फिल्म में कृति सीता के किरदार में नजर आएंगी और उनके साथ प्रभास राम का और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आने वाले है। वही फिल्म के रिलीज होने से पहले 29 मई को फिल्म का ट्रैक ‘राम सिया राम’ रिलीज किया गया है। जिसे सचेत-परंपरा ने गाया है और मनोज मुंतशिर ने लिखा है। वही गाने के रिलीज होने के बाद कृति सेनन नासिक में पंचवटी के सीता गुफा मंदिर पहुंचीं और देवी का मां का आशीर्वाद भी लिया।
कृति सेनन नासिक में पंचवटी के सीता गुफा मंदिर पहुंचीं और वहां जाकर आरती की और इस दौरान उनके साथ सचेत-परंपरा भी दिखाई दिए। वही इस दौरान सचेत-परंपरा राम सिया राम का उच्चारण करते हुए भक्ति में लीन दिखे। वहीं बता दें कि देवी मां की इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि इस ‘गुफा’ ने भगवान राम और सीता को उनके वनवास के दौरान आश्रय दिया गया था। वही कृति ने सीता जी का आशीर्वाद लेने के बाद वहां से कालाराम मंदिर का दौरा किया और उन्होंने मंदिर में भजन और आरती भी की थी।
पंचवटी की सीता गुफा मंदिर पहुंची कृति सेनन इस दौरान व्हाइट पेस्टल सलवार सूट में दिखाई दीं। माथे पर बिंदी और सिर पर दुपट्टा लिए कृति राम सिया राम का उच्चारण करते हुए भक्ति में लीन नजर आ रही थी। वहीं परंपरा लाल रंग की साड़ी और सचेत लाल कुर्ता पहने दिखाई दिए। बता दें की फिल्म आदिपुरुष का यह गीत ‘राम सिया राम’ भगवान राम और सीता के बंधन को महसूस कराने वाला है।
इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख 6 जून को रखी गई है। जब दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाएगी लेकिन उससे पहले 13 जून को न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया गया था।
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने इसका काफी विरोध किया था। वही फिल्म में भगवान राम और हनुमान के लुक को लेकर विवाद काफी आगे बढ़ गया था। इसके साथ ही दर्शकों को फिल्म का एनीमेशन भी पसंद नहीं आया था, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म में काफी बदलाव करने पड़े थे।
ये भी पढ़े: सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर ने किया कभी शादी ना करने का फैसला, मूसेवाला के माता पिता के साथ हुई शिफ्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.