संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
India News(इंडिया न्यूज),Kulbhushan Kharbanda Birthday: फिल्मी दुनिया के दिग्गज कलाकार कूलभूषण खरबंदा का आज 79वां जन्मदिन है। हर दौर में अपने आप को साबित करने वाले खरबंदा शुरूआत से ही एक महान कलाकार है। जिनके अभिनय के सैकड़ो लोग कायल है। जानकारी के लिए बता दें कि, कुलभूषण खरबंदा का जन्म 21 अक्टूबर 1944 को हसन अब्दल, पाकिस्तान में हुआ था। खरबंदा के कॅरियर की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले थिएटर की दुनिया में कदम रखा था। थिएटर कलाकार के तौर पर उन्होंने 1964 में शुरुआत की थी। इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म ‘निशांत’ से एंट्री की। इस फिल्म में खरबंदा ने काफी बेहतरी से अपना किरदार निभाया था, नतीजन वे पहली फिल्म से सबकी नजरों में आ गए थे। रूपहले पर्दे पर खरबंदा ने सभी शेड्स के किरदार निभाए हैं।
बता दें कि, वो साल 1980 का था जब एक फिल्म आई थी शान। जिस फिल्म में एक बहुत ही पसंद किए जाने वाला डायलोग था…शाकाल के हाथ में जितने पत्ते होते हैं, उतने ही पत्ते उसकी आस्तीन में होते हैं। निश्चित तौर पर आपको फिल्म में यह डायलॉग बोलने वाले ‘शाकाल’ का चेहरा याद आ गया होगा। यह किरदार था ही ऐसा कि फिल्में पसंद करने वालों के जेहन में आज भी बसा हुआ है। इस किरदार को जीवंत करने वाले कुलभूषण खरबंदा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आइए, उनके फिल्मी सफर और इस किरदार के बारे में कुछ जानने की कोशिश करते हैं।
कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो कलाकार के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। ऐसी एक भूमिका कुलभूषण खरबंदा के लिए ‘शाकाल’ की थी। रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शान में जब वे ये भूमिका निभा रहे थे तो उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनका यह किरदार इस कदर लोकप्रिय हो जाएगा। उनके कुछ डायलॉग आज भी हिट हैं, जैसे ‘मैं उनकों यूं ही नहीं मार डालूंगा, बहुत खेल-खेलकर मारूंगा जैसे बिल्ली चूहों को मारती है’, ‘अजीब जानवर है..कितना भी खाए भूखा ही रहता है’, ‘तुम लोगों को हारना ही था और मुझे जीतना ही था इसलिए कि ये बाजी दोनों तरफ से मैं ही खेल रहा था।
कुलभूषण खरबंदा हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में सक्रिय हैं. उन्होंने कई फिल्मों के जरिए अपनी अभिनय प्रतिभा को साबित किया है. खरबंदा ने ‘बॉर्डर’, ‘यस बॉस’, ‘काल’, ‘माचिस’, ’पिंजर’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘रिफ्यूजी’, ‘मोहरा’ जैसी कई फिल्में की हैं। खरबंदा मुख्य तौर पर अपने संजीदा अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। इसके अलावा वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में उनक ‘बाबू जी’ का किरदार भी काफी हिट हुआ था।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.