India News (इंडिया न्यूज), Lata Mangeshkar Death Anniversary: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। लता दीदी के निधन को एक साल बीत चुका है, लेकिन उनकी यादें आज भी ताजा हैं। आज ही के दिन 6 फरवरी 2022 को उनका निधन हो गया। 92 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। अपने आठ दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 36 भाषाओं में 50,000 से अधिक गाने गाए।
लता मंगेशकर की बहन और मशहूर गायिका आशा भोसले के बारे में तो हर कोई जानता है। लता जी के परिवार में सभी कलाकार थे। उनके पिता एक थिएटर चलाते थे। एक दिन उन्होंने लता को गाते हुए सुना और उनकी मां से कहा कि हमारे घर में एक गायिका है। उनकी दो छोटी बहनें मीना खादिकर और उषा मंगेशकर भी गायिका हैं।
लता जी ने न केवल हिंदी और उर्दू भाषाओं के गानों पर राज किया बल्कि उन्होंने देशभर की 36 भारतीय भाषाओं में अपनी आवाज दी, जिनमें मराठी, तमिल, भोजपुरी, कन्नड़, बंगाली और कई अन्य भाषाएं शामिल हैं।
जब लता जी 13 वर्ष की थीं, तब उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर का निधन हो गया और परिवार की जिम्मेदारी लता जी पर आ गई। एक बार एक इंटरव्यू में लता जी ने कहा था कि अगर मेरे पिता जीवित होते तो मैं आज गायिका नहीं होती। उन्होंने बताया था कि उनके पिता को काफी समय तक नहीं पता था कि लता जी की आवाज इतनी सुरीली है। जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह उनकी प्रतिभा को निखारना चाहते थे और अपनी बेटी लता को गाने गाने के लिए कहते थे, लेकिन लता जी को अपने पिता से बहुत शर्म आती थी और वह दौड़कर रसोई में अपनी मां के पास जाती थीं। लेकिन पिता को उनकी आवाज से यह आभास हो गया था कि उनकी बेटी कुछ समय बाद एक महान गायिका बनेगी।
लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में फिल्म ‘पहिली मंगलागौर’ से डेब्यू किया था और उनकी पहली कमाई 25 रुपये थी। 18 साल की उम्र में लता जी को पहचान फिल्म ‘मजबूर’ में मास्टर गुलाम हैदर के गाने से मिली। इस फिल्म में लता जी को मुकेश के साथ गाना गाने का मौका भी मिला। फिल्म के बोल थे ‘अंग्रेजी छोरा चल गया’। इसके बाद लता जी ने इंडस्ट्री के लिए हजारों गाने गाए और गायकी के कई विश्व रिकॉर्ड बनाए।
भारत कोकिला लता मंगेशकर को इन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.