India News (इंडिया न्यूज), Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव मैरिज ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रतनगढ़ थाने में दर्ज करवाई। युवती ने बिना घरवालों को बताए एक लड़के से प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
परिवार की इच्छाओं से असहमत होकर लिया निर्णय:
रतनगढ़ की अनिता सिहाग, जो एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, ने झुंझुनू जिले के चिड़ावा निवासी राहुल कुमार डांगी से लव मैरिज की। राहुल कुमार ने एमकॉम तक पढ़ाई की है और वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अनिता के मुताबिक, राहुल से उसकी पहली मुलाकात एक साल पहले उसके ताऊ के लड़के की शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ी और वे मोबाइल पर बातें करने लगे।
परिवार की इच्छाओं के खिलाफ अपनी पसंद का जीवन चुना:
अनिता ने बताया कि उसके घर वाले उसकी शादी आटा साटा (जाति आधारित शादी) में करना चाहते थे, जो उसे पसंद नहीं था। करीब तीन साल पहले, जब उसके घरवालों ने उसकी शादी के लिए रिश्ते की बात चलाई थी, तब उन्हें यह रिश्ता ठीक नहीं लगा था। उनके पिता विदेश में रहते हैं और जनवरी 2025 में शादी करने का विचार था, लेकिन अनिता ने घरवालों से बिना बताए अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और 16 दिसंबर को घर से निकल गई।
लव मैरिज के बाद परिवार में तनाव:
घर से निकलने के बाद अनिता राहुल के साथ जयपुर और फिर गाजियाबाद गईं, जहां 17 दिसंबर को उन्होंने लव मैरिज कर ली। राहुल के परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं हुई, लेकिन अनिता के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और अब उसे और राहुल को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे:
अनिता के मुताबिक, उनके परिवार में कुल 11 भाई हैं, और उनके परिजनों ने अब उन्हें धमकाना शुरू कर दिया है। इस डर के चलते, दोनों ने अपनी सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर में मदद की गुहार लगाई। अनिता और राहुल दोनों ने सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस से आग्रह किया है कि उन्हें और उनके परिवार को किसी भी प्रकार की हिंसा से बचाया जाए।
यह मामला परिवार और प्रेम के बीच के तनाव को उजागर करता है, जहां एक ओर पारंपरिक रिश्तों की उम्मीदें हैं, वहीं दूसरी ओर युवाओं का अपने व्यक्तिगत जीवन में स्वतंत्रता और पसंद का अधिकार मानना है। अनिता और राहुल का निर्णय इस बात का उदाहरण है कि युवा अपनी पसंद और इच्छाओं के अनुसार अपने जीवन को जीने का अधिकार रखते हैं, भले ही यह पारंपरिक सोच से टकराता हो।