India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Tripathi, दिल्ली: दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अवतार में नज़र आने वाले है। त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पूर्व पीएम के किरदार के लिए क्या क्या तैयारी की थी। अभिनेता बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपने अब तक के करियर में तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हाल ही में रिलीज़ हुई एक्टर की ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ सुपर-डुपर हिट रही।
पंकज त्रिपाठी जल्द ही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में दिखाई देंगे। पूर्व पीएम की भूमिका को पर्दे पर उतारने के लिए अभिनेता ने काफी मेहनत की है। इंटरव्यू के दौरान त्रिपाठी ने ये खुलासा किया कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की थी।
60 दिनों तक खायी सिर्फ खिचड़ी
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि, ‘अटल मूवी के लिए मैंने लगभग 60 दिनों तक शूटिंग की और वो 60 दिनों तक मैंने सिर्फ खिचड़ी ही खाई थी, और वो भी खुद मेरे हाथ की बनाई हुई। ‘त्रिपाठी आगे बताते है कि आखिर उन्होंने किसी और को अपने लिए खाना क्यों नहीं बनाने दिया था या किसी रेस्टोरेंट से खाना क्यों नहीं मंगवा लिया।
कहा, “आप कभी नहीं जानते कि दूसरे लोग इस खाना को कैसे बनाएंगे। और मैंने इसमें कोई तेल या मसाला नहीं डाला। मैंने तो इसमें बस साधारण दाल, चावल और लोकल सब्जियों ही डाली थी, जो अवेलेबल रहा करते हैं।”
फैंस की बेसब्री बढ़ी
पंकज त्रिपाठी की ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल’ पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। ये फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपना ‘अटल’ लुक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी पोस्ट के कैप्शन में, पंकज त्रिपाठी ने पंडित धीरेंद्र त्रिपाठी की कुछ लाइन्स लिखी हैं।
उन्होंने लिखा, “ना मैं कहीं डगमगाया, ना मैंने कहीं सर झुकाया, मैं अटल हूं।” फिलहाल फैंस अब बेसब्री से पंकज त्रिपाठी को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अवतार में देखने को बेताब हैं।
ये भी पढ़े:
- Dunki Mistake:डंकी के टीजर में मिली बड़ी मिस्टेक, यूजर ने कहा ‘शाहरुख की फिल्म में गलती कैसे’
- Israel Hamas War: इजरायल ने फिर किया गाजा के अस्पतालों पर हमला, इतने लोगों की हुई मौत
- Elvish Yadav: सांप तस्करी मे एल्विश यादव का नाम आया सामने, नोएडा पुलिस की रेड मे सांप समेत जहर बरामद