संबंधित खबरें
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
India News (इंडिया न्यूज), Luck Shines Overnight: कहते हैं कि जब किस्मत साथ देती है तो खूब पैसा मिलता है। किसी का बिजनेस चल पड़ता है तो किसी को खजाना मिल जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ इंडोनेशिया में रहने वाले एक शख्स के साथ। जोशुआ हुतागालुंग नाम का यह शख्स अपने घर में काम कर रहा था। उसे क्या पता था कि उसकी किस्मत बदलने वाली है। एक दिन घर में काम करते वक्त अचानक तेज आवाज आई, जब वह दौड़कर कमरे में गया तो देखा कि एक बड़ा सा पत्थर गिरा है। जोशुआ उस पत्थर को देखकर हैरान रह गया। दरअसल, वह कोई साधारण पत्थर नहीं बल्कि उल्कापिंड का टुकड़ा था। उसे कुछ पता नहीं चला, लेकिन किस्मत तब चमकी जब उस पत्थर की वजह से जोशुआ करोड़पति बन गया। उसने उस पत्थर को 1.4 मिलियन पाउंड में बेच दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक यह मामला इंडोनेशिया के नॉर्थ सुमात्रा के कोलांग इलाके का है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस पत्थर में ऐसा क्या खास था विशेषज्ञों का कहना है कि यह 4.5 अरब साल पुराना था। अंतरिक्ष आधारित संगठन ने इसे बेहद दुर्लभ CM1/2 कार्बोनेसियस चोंड्राइट माना था। 85 प्रतिशत उल्काएं इसी पदार्थ से बनी होती हैं। यह CM1/2 एक दुर्लभ मिश्रण है।
जैसे ही ये खबर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई दुनियाभर के लोग इसके बारे में जानना चाहते थे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट वायरल हो रही थीं। जब पोस्ट की सच्चाई जांची गई तो पाया कि ये मामला 2020 के आसपास का है। वैसे आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि इस उल्कापिंड को किसने खरीदा होगा। ऐसे में आपको बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के एक शख्स ने इस दुर्लभ चट्टान को खरीदा है, जिसका नाम जेरेड कॉलिन्स है। जेरेड अपने एक परिचित के साथ उल्कापिंड खरीदने इंडोनेशिया आए थे। उन्होंने पेशे से ताबूत बनाने वाले जोशुआ हुतागालुंग से मोटी रकम देकर वो खगोलीय पत्थर खरीदा था।
जोशुआ को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस पत्थर की वजह से उनका घर टूटा, उससे उनकी किस्मत चमक जाएगी। जोशुआ हुतागालुंग ने बताया कि जिस दिन ये उल्कापिंड उनके घर में गिरा, उस दिन वो घर के बाहर बरामदे में काम कर रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनाई दी और ये पत्थर जमीन में दबा हुआ नजर आया। इसे बेचने के बाद मिले पैसों के बारे में बात करते हुए जोशुआ ने कहा कि मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे ये दुर्लभ खजाना मिला। ताबूत बनाने से ज़्यादा कमाई नहीं होती थी।
लेकिन अब जोशुआ की ज़िंदगी फिर से पटरी पर आ गई है। जोशुआ का कहना है कि वो इस पैसे का कुछ हिस्सा अपने समुदाय के लिए एक चर्च बनाने में इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वो एक बच्ची के पिता बनना चाहते हैं। वो इन पैसों से अपने सपने पूरे करना चाहते हैं। आपको बता दें कि चीन में इससे भी बड़ा उल्कापिंड मिला था, जिसे 16 करोड़ रुपये में बेचा गया था
जीभ साफ करते वक्त टूथब्रश निगल गई महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख डॉ भी रह गए हैरान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.