होम / Live Update / MBBS: सरकारी स्कूल से पढ़ाई का बड़ा फायदा, एमबीबीएस कोर्स में मिलेगा रिजर्वेशन, जानें पूरी खबर

MBBS: सरकारी स्कूल से पढ़ाई का बड़ा फायदा, एमबीबीएस कोर्स में मिलेगा रिजर्वेशन, जानें पूरी खबर

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : July 31, 2023, 9:23 am IST
ADVERTISEMENT
MBBS: सरकारी स्कूल से पढ़ाई का बड़ा फायदा, एमबीबीएस कोर्स में मिलेगा रिजर्वेशन, जानें पूरी खबर

MBBS

India News (इंडिया न्यूज), MBBS, पुदुचेरी: बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है। इसके साथ ही उनके मन में ये असमंजस भी रहता है कि अगर उन्हे एमबीबीएस करना रहा तो क्या उन्हें परेशानी हो सकती है। ऐसे ही लोगों के लिए ये खबर है। एक डॉक्टर की पढ़ाई बहुत कठिन माना जाता है यही कारण है कि बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं क्योंकि वो पढ़ाई का प्रेशर झेल नहीं पाते हैं।

इस राज्य ने लिया फैसला

MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) कोर्स में एडमिशन तक के लिए छात्र बहुत मेहनत करते हैं, फिर भी एक या दो नंबरों से वे एंट्रेंस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं। असफलता से छात्र अफसोस करते हैं कि अगर 1 या 2 नंबर मिल जाते तो वे पास हो जाते। अब ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है, हमारे देश का एक ऐसा राज्य जहां कि सरकार ने ऐसा फैसला लिया है कि जिससे छात्रों को बड़ा फायदा होगा। चलिए पूरी खबर पर नजर डालते हैं.

न्यूज एजेंसी की माने, तो अगर आपने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है अब आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि इस पर आपको 10 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलेगा। यह निर्णय केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी (Puducherry) की सरकार ने लिया है। सरकार के इस फैसले से लाखों बच्चों को फायदा होगा।

10 प्रतिशत रिजर्वेशन

जानकारी के मुताबिक पुदुचेरी की एन रंगासामी सरकार ने फैसला लिया है कि पुदुचेरी में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन (Medical College Admission) के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों को 10 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। वहां के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (Chief Minister N. Rangasamy) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में छात्रों के लिए ये आदेश लागू करने का फैसला लिया गया है.

लंबे वक्त से थी मांग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बदलाव की मांग काफी पहले से की जा रही है. सरकार यहां के सरकारी स्कूलों से निकलने वाले छात्रों के लिए मेडिकल एजुकेशन (Medical Education) में 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करे। अब देखना होगा कि इससे छात्रों को कितनी राहत मिलती है.

 

यह भी पढ़ें: इस सरकारी कंपनी में हो रही भर्ती, आप भी करें अप्लाई

 

Tags:

mbbsmedical education

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT