MLA Ramgarh Safia Zubair Khan: राजस्थान विधानसभा में हाल ही में कुछ ऐसा देखने को मिला है जो चर्चाओं में आ चुका है। कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने कुछ बड़ी बातें सामने रखी हैं। एक तरफ विधायक साफिया जुबेर (MLA Safia Zubair) ने स्वयं को राम-कृष्ण के वंशज बताया तो दूसरी ओर विधायक अमीन खान (MLA Ameen Khan) ने कहा कि वह भारत को सेक्युलर नहीं मानते हैं।
कांग्रेस विधायक सुफिया जुबेर के मुताबिक, भले ही हमारे धर्म का परिवर्तन हो गया हो लेकिन खून तो आदमी का वही रहता है। उन्होंने आगे कहा “खून तो हममें राम और कृष्ण का ही है।मेव को बार-बार पिछड़े कहने की ज़रूरत नहीं है…10 साल में देखिएगा कि मेव कहां पहुंचेंगे।” साफिया जुबेर ने ये भी कहा कि मेवों को बार-बार पिछड़े कहने की जरूरत नहीं है।
वहीं बाड़मेर जिले के शिव से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने विधानसभा में कहा “31 अक्टूबर 1984 में ही सेक्युलर का खात्मा हो चुका है और वह अब सिर्फ यहां समय ही गुजार रहे हैं। अगर ये हिंदू राष्ट्र भी हो जाएगा, तो भी हमें यहां कोई मारेगा नहीं। हिंदू धर्म को हम अच्छी तरह जानते हैं। ये धर्मनिर्पेक्षता कागजों में है। राजस्थान में हर स्कूल में आज एक संप्रदाय के नाम की पूजा से कार्यक्रम शुरू करते हो, यह धर्मनिरपेक्ष देश की मजबूती का निशान नहीं है। लोग बोलते नहीं हैं, तो डर से नहीं बोलते हैं, जानते सब है।”
ALSO READ: Women’s Day Special: चकाचौंध भरी जिंदगी में भी ‘डिप्रेशन’ का शिकार हुईं ये अभिनेत्रियां
खबर ये भी है कि साफिया जुबेर मुस्लिन होने के बावजूद मंदिर भी जाती हैं और देवी-देवताओं की पूजा करती हैं। पिछले साल की बात करें तो साफिया सावन के महीने में भगवान शिव की अराधना करती भी दिखाई दी और उन्होंने जलाभिषेक भी किया है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुआ हुईं और विवाद छिड़ गया। आपको बता दें कि साफिया जुबेर अलवर में रामगढ़ से विधायक हैं व कांग्रेस से राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान की पत्नी हैं।
ALSO READ: SC का बड़ा फैसला, अब पीएम, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस की कमेटी तय करेगी मुख्य चुनाव आयुक्त
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…