ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / 24 साल तक एक ही थाली में भोजन करती रहीं मां, राज जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक 

24 साल तक एक ही थाली में भोजन करती रहीं मां, राज जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक 

BY: Suman Saurabh • LAST UPDATED : February 15, 2023, 11:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

24 साल तक एक ही थाली में भोजन करती रहीं मां, राज जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक 

Mother kept eating in the same plate for 24 years

(इंडिया न्यूज) Mother kept eating in the same plate for 24 years, secret revealed: मां की ममता और प्यार की अनेकों कहानियां आपने सुनी और पढ़ी होगी। मां अपने बच्चों के भविष्य के हर चुनौतियों के सामने पहाड़ बनकर खड़ी हो जातीं हैं। उससे टकराती है, और अपने द्ढ़ इच्छाशक्ति से उसके मनोबल को तोड़कर हार मानने पर मजबूर कर देती हैं। कई बार मां वो सब सह लेतीं हैं जो आप सोच नहीं सकते। एक ऐसी ही भावुक कर देनी वाली कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक मां 24 साल तक एक ही थाली में भोजन करती रहीं, आखिर वो ऐसा क्यों करतीं रही, उन्होंने इस राज को अपने घरवालों को अपने अंतिम सांस तक पता नहीं चलने दिया। 

 

  • 24 साल तक एक ही थाली में भोजन करती रहीं मां 
  • राज जानकार बेटा हुआ भावुक, कहा- मां बहुत याद आती हो
  • पुरस्कार में जीतीं थीं थाली 
  • सोशल मीडिया पर बेटे ने साझा की भावुक कर देने वाली कहानी 

 

दरअसल, इसका राज खुलने के बाद उनके बेटे विक्रम एस बुद्धनेसन ने थाली की तस्वीर के साथ लिखा है कि  ये है अम्मा की थाली.. वो पिछले 2 दशकों से इसी में खाती थी.. ये एक छोटी सी थाली है.. उसने अपने अलावा सिर्फ मुझे और चुलबुली (मेरी भतीजी) को खाने की इजाज़त दी थी.. उनकी निधन के बाद मुझे अपनी बहन के माध्यम से पता चला कि यह थाली मेरी मां के द्वारा जीता गया पुरस्कार था, उस वक्त मां 7वीं STD में.. यानी साल 1999 में पढ़ती थी। इस राज को मां ने 24 सालों तक मुझसे छुपाए रखा। अंत में उन्होंने भावुक होते हुए लिखा है कि तुम्हारी याद आती है मां।

यह भावुक कर देने कहानी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो यूजर्स के कई भावनात्मक प्रतिक्रियांए देखने को मिली। एक यूजर्स ने लिखा है कि सचमुच यह मुझे रुलाता है क्योंकि अब मैं अपनी मां के बारे में सोच रहा हूं जो ऐसा करती थी। वह अब नहीं रही। इस पर विक्रम एस बुद्धनेसन ने प्रतिक्रिया देते हुए वापस लिखा कि मैंने इसे केवल आंसुओं के साथ टाइप किया  .. पिछले महीने 28 दिसंबर को उनका निधन हो गया। ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिला जो हर किसी को एक वक्त के लिए भावुक कर गईं। 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT