संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Motion Poster OUT, दिल्ली: जल्द ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ पहली बार आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ के लिए साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया गया है। बता दे की सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। जिसमें से पहले वॉर और दूसरी पठान थी। बता दे कि यह फिल्म पूरी तरीके से एक एक्शन प्रोजेक्ट होने वाली है और इसे अगले साल की रिपब्लिक डे पर रिलीज करने की बात की जा रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के अलावा अनिल कपूर को भी देखा जाएगा। वही आज स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक रिलीज कर दिया है।
आज 15 अगस्त को मेर्क्स ने फिल्म फाइटर का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस मोशन पोस्टर में शुरुआत में तीन फाइटर जेट को देखा गया, जो आसमान में उड़ रहे हैं। जिसके बाद फिल्म के लीड ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर को दिखाया गया। तस्वीर के अंदर किरदारों ने एयरफोर्स यूनिफॉर्म पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने हेलमेट और ग्लासेस को साथ लिया हुआ है। इसके साथ ही आखिर में आसमानी बम फटते हुए भी नजर आता है। इसके बाद वंदे मातरम गाना बैकग्राउंड में बजने लगता है। वही इस पोस्ट को ‘Spirit Of Fighter’ का नाम दिया गया है।
इसके साथ ही बता दे की दीपिका पादुकोण जो फिल्म में लीड किरदार निभा रही है। उन्होंने भी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “हमारे गौरवशाली राष्ट्र को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ! #फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सिनेमाघरों में। #25जनवरी2024।”
वही मोशन पोस्टर के सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आ गया है। जिसमें एक के बाद एक फैंस के कमेंट आ रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, “अरे यह कुछ कास्ट है! मैं वास्तव में वंदे मातरम की उस धुन के लिए तैयार नहीं था, लेकिन इसमें एक अच्छी रिंग है..”, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘शानदार शानदार..यह बहुत बड़ा है और बीजीएम सचमुच रोंगटे खड़े कर देने वाला है।’ एक टिप्पणी में लिखा था, “ऋतिक रोशन और टॉम क्रूज़, दुनिया के 2 सबसे महान एक्शन सितारे। फाइटर एक आशाजनक फिल्म लगती है।”
जोया अख्तर ने अपने पोस्ट के तहत ऋतिक को बधाई दी, जबकि उनके पिता राकेश रोशन ने कहा, “बहुत प्रभावशाली।” अभिषेक बच्चन ने हाथ उठाए हुए इमोजी भी शेयर किया।
इस परियोजना का निर्माण मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के साथ वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा किया गया है। संगीत निर्देशक जोड़ी विशाल-शेखर ने फिल्म का साउंडट्रैक एल्बम तैयार किया है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढे़: इन फिल्मों के साथ अपने स्वतंत्रता दिवस को बनाए और खास, देखें लिस्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.