ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Mouni Roy: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी मौनी रॉय, जानें क्या बनने का देखा था सपना

Mouni Roy: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी मौनी रॉय, जानें क्या बनने का देखा था सपना

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : May 7, 2023, 11:54 am IST
ADVERTISEMENT
Mouni Roy: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी मौनी रॉय, जानें क्या बनने का देखा था सपना

Mouni Roy

India News (इंडिया न्यूज़), Mouni Roy, दिल्ली:नगिन जैसे हिट शो और ब्रह्मास्त्र में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने सभी किरदारों से फैंस का दिल बखूबी जीता है। फिर चाहे वह टीवी हो या फिर फिल्में इसके साथ ही वह गानों में भी अपने डांस का जलवा बेखेरती है। वही बता दे कि मौनी ने टीवी जगत में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन क्या आपको पता है कि मौनी कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी। मौनी का सपना तो कुछ और था।

मौनी रॉय का ब्रह्मास्त्र किरदार

अयान मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय ने फिल्म में विलन का किरदार बखूबी निभाया था। अपने किरदार की वजह से वह छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आने वाली सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी थी। वही मौनी रॉय कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है। अक्षय कुमार और उनकी जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा राजकुमार राय के साथ भी उन्होंने काम किया है। वहीं अपने फिल्मी सफर की शुरुआत उन्होंने अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पत्नी गोल्ड से की थी और अपने बोल्ड लुक के वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी पापुलर हैं।

Mouni Roy In Brahmastra PC- Social Media

Mouni Roy In Brahmastra PC- Social Media

एक्ट्रेस नहीं यह बनना चाहती थी मौनी

मौनी रॉय ने अभी तक कई टीवी शो में काम किया है लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यू से खुलासा किया था कि उन्हें कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं था। वह बंगाली परिवार से है और उनके लिए गीत संगीत या फिर एक्टिंग की दुनिया में जाना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन उनके दिमाग में शुरू से यह बात थी की वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहत थी। इसी को देखते हुए वह बड़ी हुई और अपने पापा को भी बताया लेकिन उनके जीवन में परिस्थिति कुछ ऐसी आ गई कि वह ऑटोमेटिक के लिए एक्टिंग की ओर चली गई लेकिन अब वह एक्टिंग से बेहद प्यार करती है और हमेशा एक एक्ट्रेस ही बनी रहना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर उन्हें जीवन में कभी मौका मिला तो वह अपनी बुक भी लिखना चाहती हैं।

कृष्णा तुलसी बनकर मिली थी पहचान

Mouni Roy As Krishna Tulsi PC- Social Media

Mouni Roy As Krishna Tulsi PC- Social Media

अपने हॉट अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मौनी रॉय ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री ली थी लेकिन उनकी किस्मत चमकी थी, जब 1 दिन कॉलेज के पास ऑडिशन चल रहे थे। वह यूं ही उस ऑडिशन में चली गई लेकिन बाद में पता चला कि वह ऑडिशन एकता कपूर की सीरिया साल 2006 में आए शो का था और उस शो का नाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी था। इस सीरियल में उन्होंने कृष्णा तुलसी का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने कस्तूरी, देवों के देव महादेव, नागिन सीरियल में काम किया और अपनी पहचान हासिल की।

 

ये भी पढे़: नागा और सामंथा का हुआ ऑफिशियली तलाक, इंटरव्यू के दौरान नागा ने सामंथा की करें तारीफ

Tags:

Mouni Roymouni roy husbandMouni Roy InstagramMouni Roy movies

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT