संबंधित खबरें
DM साहब के पीछे तलवार लेकर दौड़ी जूना अखाड़े की साध्वी, पीछे का रास्ता पकड़ने को मजबूर हुए कलेक्टर, देखें ड्रामे का पूरा वीडियो
पाकिस्तानी हसीना मथिरा का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़! फिर टीवी स्टार ने खोला काला राज?
कपल ने चलती बस में बनाए संबंध! फिर घिनौनी हरकत करते कंडक्टर ने पकड़ा रंगे हाथ, वायरल वीडियो सामने आते ही भड़के लोग
महिला कर रही थी फ्रिज की सफाई तभी… हो गया बड़ा हादसा,वीडियो देख कांप जाएगी रूह
दूल्हे के स्वागत में ससुराल वालों ने सड़क पर उड़ाए नोट, बारातियों के स्वागत का ऐसा वीडियो देख फटी रह जाएगी आंखे
जब कुत्ते की व्हीलचेयर हुई चोरी फिर मालकिन ने उठाया ऐसा कदम, चारो-तरफ मचा हला तो ये कंपनी मदद के लिए आई आगे!
India News (इंडिया न्यूज), Mountain Collapse in Congo: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। वायरल हो रहे इस वीडियो में अचानक एक पहाड़ टूटता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग चीखने लगे। वहीं होश उड़ा देने वाला यह वीडियो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के कटंगा क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक तरफ इस आपदा के भयावह दृश्य ने लोगों की सांसें रोक दीं, वहीं दूसरी तरफ इस तबाही ने देश की किस्मत ही बदल दी?
अल जजीरा के मुताबिक, डीआर कांगो के खनिज समृद्ध कटंगा क्षेत्र में अचानक एक पहाड़ ढह गया। वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग नजर आ रहे हैं। वहीं पहाड़ के ढहते ही वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए छिपते-भागते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कुछ लोगों ने इस भयावह दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। इस आपदा ने इस देश की किस्मत ही बदल दी है। जानकारों के मुताबिक पहाड़ के ढहने से बड़े पैमाने पर तांबा निकला है, जिसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Massive quantities of copper unearthed after mountain collapse in Katanga pic.twitter.com/HlWQiCIBAK
— curious side of 𝕏 (@curioXities) November 17, 2024
दरअसल, इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग अफ्रीका में गरीबी की समस्या पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप को लेकर चिंता जता रहे हैं। जहां पहाड़ ढहने की वजह से तांबा निकला, जिसको लूटने के लिए भारी संख्या में लोग आ गए। बता दें कि तांबा डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के सबसे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों में से एक है। देश में तांबे के विशाल भंडार हैं, जो मुख्य रूप से कटंगा क्षेत्र (अब हौट-कटंगा प्रांत) में स्थित हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े और सबसे समृद्ध खनिज बेल्ट सेंट्रल अफ्रीकन कॉपरबेल्ट का हिस्सा है। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि डीआर कांगो दुनिया के कुछ सबसे बड़े उच्च श्रेणी के तांबे के भंडारों का घर है। इस क्षेत्र में कोबाल्ट, यूरेनियम, टिन और जिंक जैसे अन्य मूल्यवान भंडार भी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.