संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), MP Election Viral Video: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के पश्चात् जंग छिड़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम वक़्त से काटने पर विवाद छिड़ गया है। असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की तथा पार्टी के फैसले का विरोध व्यक्त किया। इसके चलते कांग्रेस नेता रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दे दिया।
कपड़े फटना तो तय है अब देखना यह है सभी कांग्रेसियों के फटेंगे या इनमे से कुछ के
दिग्विजय सिंह जी ने इशारों ही इशारों में स्पष्ट कर दिया की कपड़े तो कपटनाथ के ही फटेंगे।
😂#MadhyaPradeshElections #MPElection2023 pic.twitter.com/UM0Ad05q9X— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 17, 2023
भोपाल में कमलनाथ ने शिवपुरी जिले से आए असंतुष्ट नेताओं से कहा, आप लोग यहां गदर मत कीजिए। दिग्विजय सिंह तथा जयवर्धन के पास जाइए और उनके कपड़े फाड़िए। यह एक वायरल वीडियो में वीरेंद्र रघुवंशी समर्थकों से कमलनाथ बोलते नजर आ रहे हैं कि इस बारे में अब वो दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयर्वधन सिंह से बात करें। इस पूरी घटना का वीडियो अब भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
यह भी पढ़ेंः- Niwas Vidhan Sabha Seat: निवास सीट पर हुआ था बड़ा उलटफेर,…
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए लिखा, “दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए।” अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये। खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो अवश्य होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा।”
वहीं, भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी वीडियो साझा कर लिखा, ”कमलनाथ की टिकटार्थियों को सलाह है कि आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए। कांग्रेस में, राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तक, नेताओं के झगड़ों के बीच, जनता पिस जाती है। इन्हें सत्ता से दूर रखना ही एक मात्र इलाज है।” उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ‘X’ पर वीडियो साझा कर लिखा, “कपड़े फटना तो तय है अब देखना यह है सभी कांग्रेसियों के फटेंगे या इनमे से कुछ के दिग्विजय सिंह जी ने इशारों ही इशारों में स्पष्ट कर दिया की कपड़े तो कपटनाथ के ही फटेंगे।”
यह भी पढ़ेंः- Indore-3 Assembly Constituency: इंदौर-3 सीट पर कांग्रेस का रुख
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.