India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai Diaries 2 Trailer: का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ‘मुंबई डायरीज 2’ के ट्रेलर में लोगों को जिंदगी और मौत के बीच जूझते देख आपके होश उड़ने वाले हैं। वहीं कोंकणा सेन शर्मा और मोहित रैना एक फिर मुंबई को बचाने के लिए नया कदम उठाने वाले हैं।
‘मुंबई डायरीज़’ के दूसरे सीजन को लेकर लोगों के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सीरीज का पहला सीजन लोगों को बहुत पसंद आया था।
ट्रेलर देख उड़ने वाले है होश
‘मुंबई डायरीज 2’ के इस सीजन को देखने को लिए मुंबई डायरीज के फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने वेब सीरीज की स्टार कास्ट के लुक के बाद अब ‘मुंबई डायरीज 2’ का काफी दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देख कर आपके होश उड़ने वाले हैं।
सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ मुंबई 26/11 की कहानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर आधारित है।
ये भी पढ़े –
- Salaar Part 1 Ceasefire: शाहरुख के साथ प्रभास की हो रही है सीधी टक्कर, दिसंबर में गिरेगी अब मुकाबले की बर्फ
- Vijay Antony: बेटी की मौत के दसवें दिन ही किया काम शुरू, अपनी फिल्म ‘रथम’ के प्रमोशन में जुटे