संबंधित खबरें
सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून
धुने गए पुनीत सुपरस्टार…2 लोगों ने जमकर बजाये थप्पड़, संभलने का भी नहीं दिया मौका, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
बाइक को 1KM तक घसीटती रही बेरहम कार, निकलती रही चिंगारी लेकिन ड्राइवर नहीं रुका, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
जब जलती चिता से चीख उठा मुर्दा…2 घंटे तक डीप फ्रीजर में जमता रहा जिंदा इंसान, ऐसे हुआ पर्दा फाश?
एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप
'हिन्दी में बोलो, बांग्लादेश में नहीं हो', कोलकाता मेट्रो में दो महिलाओं में मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल, एक दूसरे की जमकर की कुटाई!
India News (इंडिया न्यूज़), Nawazuddin Siddiqui, दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की संघर्ष की कहानी के बारे में हर कोई जानता है। नवाज आज जिस मुकाम पर है उसे मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने गार्ड की नौकरी से लेकर भूखे पेट सोने तक का सफर तय किया है। नवाज उन एक्टर्स में से हैं। जिन्हें हटके फिल्म करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। वही हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में वह अपने स्किन टोन से काफी ज्यादा विचलित रहते थे।
नवाज ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए बताया कि कई सालों तक उन्हें यह लगता था कि वह अच्छे नहीं दिखते हैं। खुद को लेकर वह सालों तक निराशा रहते थे और खुद को लेकर वह कॉन्फिडेंट फील नहीं कर पाते थे।
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने कई तरह की फेस क्रीम्स का भी इस्तेमाल किया था। एक्टर कहते हैं, “करियर की शुरुआती दिनों में अपनी स्क्रीन के कलर को लेकर मैं बहुत असुरक्षित महसूस किया करता था। मैं ढेरो तरीके की क्रीम्स लगाओ या करता था लेकिन कुछ नहीं हुआ”
इसके साथ ही नवाज ने बताया, “बाद में मुझे समझ में आया कि मैं ऐसा ही हूं और मेरा रंग ऐसा ही रहेगा मुझे सालों तक लगता था कि मैं अच्छा दिखने वाला इंसान नहीं हूं बाद में जाकर मुझे समझ आया कि मेरा चेहरा ठीक ही है”
अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा, “आपको अपने लुक्स के बारे में कॉन्फिडेंट फील करना बहुत जरूरी है। यह जो छोटेपन की भावना है यह दूसरे की वजह से आती है नवाज ने यह भी बताया कि यह सब साबित करने के लिए उन्हें 10 से 12 साल का समय लग गया और एक अच्छा कलाकार बनकर उन्होंने इस चीज को साबित भी किया। वहीं अब धीरे-धीरे लोग उन्हें स्वीकार कर रहे हैं”
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.