संबंधित खबरें
हे भगवान…पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा, बाल-बाल बचा शख्स, कंपनी के मैनेजर को फोटो भेजने के बाद नाक घसीट कर लगाने लगा ये गुहार
Panipuri Vendor Gets GST Notice: एक पानीपुरी वाले की जबरदस्त कमाई, कि GST विभाग ने भेज डाला 40 लाख का नोटिस, जानें रोज का गल्ला?
मौत के साथ मजाक! बिजली के नंगे तारों पर सोया शख्स, इसके बाद जो हुआ… यकीन करना असंभव
कलियुग के अंत का इशारा है संभल में मिली खौफनाक बावड़ी? सुरंग से निकली ऐसी प्राचीन चीज, जलने लगीं देखने वालों की आखें
इन 3 देशों के पास है ‘चांद की मिट्टी’, 10 ग्राम भी मिल गया तो आराम से खाएंगी 7 पुश्तें, अभी तक क्यों सो रहा था भारत?
प्रेमिका को इंप्रेस करने के चक्कर में शेर के पिंजरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…टुकड़ों में लौटा प्यार, दिल में अरमान लिए मर गया शख्स
India News (इंडिया न्यूज़), Nawazuddin Siddiqui, दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की संघर्ष की कहानी के बारे में हर कोई जानता है। नवाज आज जिस मुकाम पर है उसे मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने गार्ड की नौकरी से लेकर भूखे पेट सोने तक का सफर तय किया है। नवाज उन एक्टर्स में से हैं। जिन्हें हटके फिल्म करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। वही हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में वह अपने स्किन टोन से काफी ज्यादा विचलित रहते थे।
नवाज ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए बताया कि कई सालों तक उन्हें यह लगता था कि वह अच्छे नहीं दिखते हैं। खुद को लेकर वह सालों तक निराशा रहते थे और खुद को लेकर वह कॉन्फिडेंट फील नहीं कर पाते थे।
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने कई तरह की फेस क्रीम्स का भी इस्तेमाल किया था। एक्टर कहते हैं, “करियर की शुरुआती दिनों में अपनी स्क्रीन के कलर को लेकर मैं बहुत असुरक्षित महसूस किया करता था। मैं ढेरो तरीके की क्रीम्स लगाओ या करता था लेकिन कुछ नहीं हुआ”
इसके साथ ही नवाज ने बताया, “बाद में मुझे समझ में आया कि मैं ऐसा ही हूं और मेरा रंग ऐसा ही रहेगा मुझे सालों तक लगता था कि मैं अच्छा दिखने वाला इंसान नहीं हूं बाद में जाकर मुझे समझ आया कि मेरा चेहरा ठीक ही है”
अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा, “आपको अपने लुक्स के बारे में कॉन्फिडेंट फील करना बहुत जरूरी है। यह जो छोटेपन की भावना है यह दूसरे की वजह से आती है नवाज ने यह भी बताया कि यह सब साबित करने के लिए उन्हें 10 से 12 साल का समय लग गया और एक अच्छा कलाकार बनकर उन्होंने इस चीज को साबित भी किया। वहीं अब धीरे-धीरे लोग उन्हें स्वीकार कर रहे हैं”
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.