संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News(इंडिया न्यूज़), Nia Sharma At Stadium, दिल्ली: 15 नवंबर को हुआ शानदार मैच जिसमें भारत को विजय प्राप्त हुई। इसमें टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी मौजूद थी। भारत वर्सेस न्यूजीलैंड के इस मैच के दौरान का उनका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने भाई विनय और दोस्त अमरीन के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में निया शर्मा का डांस भी देखा जा सकता है।
बता दे की निया शर्मा को मैच के दौरान काफी स्टाइलिश लुक में देखा गया। उन्होंने डेनिम क्रॉप टॉप, जींस और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था। वही एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह जमकर डांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो के अंदर कभी निया इंडियन फ्लैग के साथ झूमते नजर आ रही है। तो कभी कैमरा के सामने जमकर डांस कर रही है। वही बता दे की वीडियो पोस्ट करते हुए निया ने यह भी बताया कि वह पहली बार मैच देखने के लिए स्टेडियम में गई थी।
View this post on Instagram
बता दे की इंस्टाग्राम पर जो वीडियो निया शर्मा ने शेयर किया है। उसकी कैप्सन में उन्होंने लिखा, ‘और यह इंडिया के लिए एक रोमांचक जीत थी। स्टेडियम में मेरा पहला एक्सपीरियंस किसी डांस मैराथन से कम नहीं था। टीम इंडिया की ओर से रिकॉर्ड तोड़ने वाले पलों के साथ इतना शानदार खेल देखा। तारीफ कबूल करना’
बता दे की इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल्स के मैच का मंजर काफी शानदार रहा। इंडिया ने न्यूजीलैंड को पूरे 70 रनों से हराया। 12 साल बाद वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल्स में जगह बनाने के बाद इस तरह भारत ने लगातार दसवीं जीत को हासिल किया है। भारत ने इससे पहला वर्ल्ड कप में कभी लगातार इतने मैच नहीं जीते, अब भारत वर्ल्ड कप फाइनेंस में 19 नवंबर को भारत अपना खेल दिखाने वाला है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.