ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Nia And Urfi Sister: निया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल, कहा निया और उर्फी बहनें

Nia And Urfi Sister: निया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल, कहा निया और उर्फी बहनें

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : March 17, 2023, 9:39 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Nia And Urfi Sister: निया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल, कहा निया और उर्फी बहनें

इंडिया न्यूज:(Nia And Urfi Sister) टीवी सीरियल जमाई राजा में काम करने वाली निया शर्मा अपने बोर्ड अंदाज़ के लिए काफी फेमस है। आए दिन वह किसी ना किसी बात पर वायरल होती रहती हैं। जैसे कि वह अपने जन्मदिन पर अपने अजिब केक को लेकर भी वायरल हुई थी और अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसमें उन्होंने सफेद टॉप और जींस पहने हैं।

निया की वायरल तस्वीर

निया शर्मा ने 16 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें उन्होंने वाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। साथ ही निया ने अपनी जींस के बटन और जिप को खोल रखा था और इसके साथ ही उन्होंने गले में चेन भी पहनी थी। वही निया ने बालों का बन भी बनाया हुआ था। निया ने अपनी कैप्शन में समर एसेंशियल लिखा था। इन तस्वीरों को देखकर फैंस के लगातार कॉमेंट्स आने लगे। जिसमें कुछ ने निया को अच्छा कहा तो कुछ ने बुरा कॉमेडी किए। जिसमें एक यूजर ने लिखा “आप मेरी फेवरेट हो लेकिन आपको क्या लगता है ऐसे फैशन सेंस से आपको कोई पसंद करेगा मैं आपको बता दो यह बकवास लग रहा है मुझे 1 साल हो गया आपको फॉलो किए हुए और आज मैं आपको अनफॉलो कर रही हूं” इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा “सब आजकल ऊर्फी जावेद बनने की कोशिश कर रहे हैं” उसके साथ ही कुछ अच्छे कमेंट भी दिखें।0 जिसमें लिखा गया कि “हॉट मियां वापस आ गई है” ऐसे ही कई तरह के कमेंट सामने आए हैं।

निया को उर्फी से किया कंपेयर

एक तरफ निया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनकी पुरानी तस्वीरों को भी वायरल किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ उन्हें उर्फी जावेद से कंपेयर भी किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि निया और उर्फी जावेद बहनें हैं।

 

ये भी पढ़े: क्या अनु की वजह से अनुपमा हो जाएंगी अनुज से दूर

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT