इंडिया न्यूज:(Ugadi 2023) हिंदू पंचांग के अनुसार, आज यानी बुधवार 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है, बता दें चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रमुख नौ स्वरूपों की उपासना का विधान है। वहीं नवरत्री के साथ-साथ देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कई और त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। जैसी की महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, दक्षिण भारतीय राज्यों तेलंगना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादि जिसे तेलुगु नव नर्ष के तौर पर भी जाना जाता है।
कैसे मनाए उगादि त्यौहार
दरअसल, 22 मार्च 2023 से दक्षिण भारतीय राज्यों में आज से उगादि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें संस्कृत के शब्द युग और आदि से उगादि शब्द बना है, जिसका अर्थ है एक नए युग की शुरुआत होना। इस दिन से दक्षिण भारत के लोग नए व्यापार, गृह प्रवेश जैसे नए शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं।
इस खास दिन यानी तेलुगु न्यू ईयर (उगादि) पर लोग घरों की साफ-सफाई करके नए कपड़े पहन मुख्य द्वार पर रंगोली के साथ-साथ पच्चड़ी नाम का खास पेय पदार्थ भी बनाते है। साथ ही लोग शुभकामना संदेश भी मैसेजेस वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए एक दूसरे को देते हैं। ऐसे में हम आपको आज के इस लेख में कुछ आइडियाज दे रहे है, जिसे आप नए इस साल अपनों को अच्छे-अच्छे कोट के साथ विश कर सकते हैं.
इस उगादि पर ऐसे दीजिए अपनों को बधाई
शुभ हो नया साल आपका,
ऊंची उड़ान भरे हर पल आपका,
जैसे आसमान में उड़ती पतंग,
वैसे ही उगादी पर्व की सजे हर एक तरंग.
उगादि की शुभकामनाएं
पेड़ों पर सजता रहे पत्तियों का श्रृंगार,
स्वादिष्ट व्यंजनों की बनी रहे बहार,
मीठे वचनों से करें एक-दूसरे का दीदार,
चलो मनाएं उगादी का ये त्योहार.
उगादि की शुभकामनाएं
छोटों को करो प्यार,
बड़ों को दो सम्मान,
यह संकल्प लेकर,
मनाओ उगादी का त्योहार,
उगादि की शुभकामनाएं
Also Read: तेल कंपनियों ने जारी किए 22 मार्च के पेट्रोल-डीजल रेट, 1L तेल के लिए करना होगा इतना भुगतान