India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: शादियों में जीजा-साली के बीच खूब मस्ती-मजाक होता है और इन मजाक-मजाक की वजह से शादी का माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा अपनी साली से एक मजेदार डिमांड करता है। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं और सभी खुश हैं। तभी दूल्हा अपनी साली से कहता है कि उसे ‘पांच किस’ चाहिए। यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। शादी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दूल्हे ने अपनी साली से कर डाली ये डिमांड
शादी के अवसर पर जीजा-साली के बीच काफी शरारत भरी हरकतें होती है। इसे मजाक का हिस्सा माना जाता है। अभी वायरल हो रहे इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में दूल्हा अपनी साली से एक खास किस की डिमांड कर देता है। उसने एक शेर के अंदाज में कहा, ‘छंद पकिया…छंद पकिया, छंद के ऊपर ताली, अगल छंद तब गया जाऊंगा जब पांच पप्पी देगी साली।’ दूल्हे की इस मजेदार डिमांड को सुनकर दुल्हन और अन्य रिश्तेदार अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यह डिमांड एक मजेदार मोमेंट बन गई, जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर witty_wedding नाम के पेज पर शेयर किया गया है और यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। अब तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार और हंसी वाले कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैंने इससे पहले ऐसा मजेदार वीडियो कभी नहीं देखा।’ वहीं इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जीजा-साली की जोड़ी तो कमाल की होती है।’ शादियों में इस तरह के पल माहौल को खुशनुमा बना देते हैं।
‘मेरा समोसा किसने खाया’ महाराष्ट्र पहुंचकर CM सुक्खू ने दिया ये जवाब, विवाद पर CID ने क्या कहा ?