संबंधित खबरें
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
India News (इंडिया न्यूज़), Aaradhya Bachchan Trolled, दिल्ली: इस साल गणपति उत्सव के लिए सभी बॉलीवुड सितारों को अंबानी परिवार के घर पर शिरकत करते देखा गया। इस दौरान शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन पर सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। जिनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लकिन इस बीच आराध्या को एक बार फिर उनके हेयरस्टाइल की वजह से ट्रोल किया गया। बता दें कि पूजा में मां-बेटी ने एक जैसे सूट में ही एंट्री ली थी। जिसमें उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
वहीं मां-बेटी के लुक की बात करें तो ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन इस बार अनारकली में नहीं बल्कि सिंपल सलवार-सूट में देखी गई। गणपति उत्सव में दोनों को पंजाबी लुक में देखा गया। जिसमें एश्वर्या ने ब्लू टोन्ड सलवार सूट पहनी था। दूसरी ही तरफ आराध्या को येल्लो कलर के सलवार सूट में देखा गया।
इसके साथ ही बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद आराध्या का फिर से उनके हेयरस्टाइल सेम को लेकर ट्रोल कियी हो। इसके साथ ही बता दें कि आराध्या ने बैंग्स बनाए हुए थे। जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे है। ऐसे में ही एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे मरने से पहले आराध्या का फोरहेड देखना है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘लगता है इनको लोहड़ी का इनविटेशन मिल गया था गलती से’ वहीं एक ने लिखा, ‘प्लीज इनका हेयरकट चेंज करवा दो’
वहीं यह पहली बार नहीं है कि आराध्या और ऐश्वर्या को इतना ट्रोल किया जा रहा है। वैसे तो जब भी दोनों कहीं स्पॉट होती हैं तो लोगों के कमेंट का सामना करना पड़ता है। कभी हेयरस्टाइल की वजह से तो कभी ऐश्वर्या के हमेशा आराध्या का हाथ पकड़कर चलने की वजह से।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.