संबंधित खबरें
Viral: घोर कलियुग! निकाह के चौथे दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शौहर ने किया ऐसा काम…सुनकर पीट लेंगे माथा
Viral Video: मर गई मानवता! देर तक नोचता-घसीटता रहा पिटबुल, खड़े-खड़े तमाशा देखती रही मालकिन
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
मां की उम्र की महिला से इस लड़की को हुआ अंधा प्यार, पार कीं सारी हदें, खोल दिए बेडरूम के भयानक राज
गद्दी के लिए अपने भाइयों का किया सर कलम, हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिमों पर भी ढहाए कहर, क्रूरता ऐसी कि आजतक थूकती है दुनिया
यहां पर है धरती से पालात लोक का सीधा रास्ता…जहां से उठती हैं रहस्यमयी आवाजें, इस जगह फेल हो गया वैज्ञानिकों का सारा ज्ञान
India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha Net Worth, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा इन दिनों अपनी सगाई को लेकर खबरों में बने हुए हैं। रिपोर्टस में दावा किया गया कि इस साल के अंत तक राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ये कपल शनिवार, 13 मई को दिल्ली में करीबी दोस्तों और परिवार के सामने एक-दूसरे को सगाई करेंगे। इन दोनों की इनकम के बारे में बात करें तो परिणीति और राघव दोनों ही अपने-अपने करियर में सफल हैं और अपने-अपने क्षेत्र में खूब पैसा कमा रहें हैं। लेकिन, इनकम के मामले में परिणीति राघव से कई गुना आगे हैं। तो यहां जानिए परिणीति और राघव की नेटवर्थ।
सबसे पहले राघव चड्ढा के नेटवर्थ की बात करें तो एक राजनेता होने के अलावा ये एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। उन्होंने डेलॉइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्नटन सहित विभिन्न एकाउंटेंसी फर्मों के साथ काम किया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि राघव चड्ढा बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है। राघव के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर और 90 ग्राम के गहने हैं, जिनकी कीमत लगभग 4,95,000 रुपए है। उनके पास 37 लाख रुपए की कीमत का एक घर भी है।
वहीं, परिणीति चोपड़ा के नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपए है। वो मुख्य रूप से फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं। उनके पास मुंबई में एक लक्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट है। इसके साथ ही परिणीति ऑडी ए6, जगुआर एक्सजेएल और ऑडी क्यू5, जगुआर एक्सजेएल जैसी कारों की मालकिन हैं।
आपको बता दें कि परिणीति और राघव की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हुई है। दोनों को मुंबई में लगातार 2 दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इसी के बाद से इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। इसके बाद भी दोनों को कई बार एक साथ में स्पॉट किया गया। हाल ही में परिणीति और राघव को आईपीएल मैच देखते हुए भी स्पॉट किए गया था। इसके बाद ये कपल मुंबई में डेट नाइट एंजॉय करते दिखे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.