India News(इंडिया न्यूज), PGCIL Recruitment: पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के कई क्षेत्रों/कार्यालयों के लिए जूनियर तकनीशियन ट्रेनी (जेटीटी)- इलेक्ट्रीशियन के 203 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख आज 12 दिसंबर 2023, जोकि बेहद नजदीक है, जल्द आवेदन करें।
बता दें कि, पीजीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ऊपरी आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व-एसएम के लिए आयु में छूट सरकार के अनुसार लागू है।
वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो पीजीसीआईएल जूनियर तकनीशियन ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई के साथ 10वीं पास होना जरुरी है।
पावरग्रिड जूनियर तकनीशियन ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य के साथ ही /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/डीईएसएम के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
पीजीसीआईएल में जूनियर तकनीशियन प्रशिक्षु के रूप में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने प्रशिक्षण अवधि के दौरान 18,500 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। प्रशिक्षण के सफल समापन पर 21,500 से 74000 रुपये के मूल वेतन के साथ ही जूनियर तकनीशियन (डब्ल्यू-3) के रूप में नियमित किया जाएगा।
ये भी पढ़े
कौन है Elon Musk की ट्रांस बेटी? जिसने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद लिया…
India News (इंडिया न्यूज),Canada: कनाडा के ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंदिर के पुजारी को निलंबन…
India News (इंडिया न्यूज),Two People Died In Suspicious Condition: शराब से मौत का मामला एक…
सुनील शेट्टी की बेटी Athiya Shetty और उनके क्रिकेटर के पति KL Rahul ने फैंस…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के अधिकतर सरकारी हॉस्पिटल आगजनी और आपातकालीन घटनाओं से…
Bappa Rawal: बाप्पा रावल ने अपने शासनकाल में अरब और मध्य एशिया के कई मुस्लिम…