होम / Phone Network Issue: कमरे में घुसते ही फोन बता रहा नो सिग्नल ? ये तरीका अपनाएं

Phone Network Issue: कमरे में घुसते ही फोन बता रहा नो सिग्नल ? ये तरीका अपनाएं

Reepu kumari • LAST UPDATED : July 30, 2023, 12:36 pm IST
ADVERTISEMENT
Phone Network Issue: कमरे में घुसते ही फोन बता रहा नो सिग्नल ? ये तरीका अपनाएं

Phone Network Issue

India News (इंडिया न्यूज), Phone Network Issue,नई दिल्ली: मोबाईल फोन हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया हैं। इसके बिना लोग एक पल नहीं रह सकते। इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका इस्तेमाल केवल अब बात करने तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसके अलावा फोटो खींचने से लेकर पढ़ाई तक हर काम में फोन का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

ऐसे में अगर बार- बार फोन में सिग्नल की समस्या होने लगे तो इससे परेशानी काफी बढ़ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिस तरीके को अपनाकर अपने फोन में बेहतर नेटवर्क पा सकते हैं।

क्या करे?

मोबाइल को रीस्टार्ट कर देखें: आपके फोन में नेटवर्क की दिक्कत हो रही है तो सबसे पहले आप बिना कुछ सोचे समझे अपने फोन को रीस्टार्ट कर लें। ऐसे में अगर आप फोन को रीस्टार्ट कर लेंगे तो आपका मोबाइल खुद-ब-खुद नेटवर्क सर्च कर लेगा

एयरप्लेन मोड करें ऑन: कई बार ऐसा होता है कि फोन का नेटवर्क गायब होने पर अगर हम एयरप्लेन मोड ऑन के कुछ देर छोड़ कर वापस ऑफ कर दें तो नेटवर्क आ जाएगा।

नेटवर्क का मैन्युअली सर्च : फोन में नेटवर्क नहीं आने की स्थिति में। आप फोन में मैन्युअली नेटवर्क सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। आपको यहां मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आप नेटवर्क सर्च कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट: अगर ज्यादा फोन में नेटवर्क की समस्या आ रही है, तो इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर भी चेक करवा लेना चाहिए। कई बार पुराना सॉफ्टवेयर होने की वजह से भी नेटवर्क की समस्या आने लगती है। इसके लिए आप अपने फोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर कर लें। इन तरकीब से कई हद तक ये परेशानी दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Monsoon में Car Driving के लिए कच्चा आलू है अच्छा और किफायती ट्रिक, शीशा बन जाएगा वाटरप्रूफ

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT