ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Tiger 3: टाइगर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीरें, शाहरुख भी होगे टाइगर 3 का पार्ट

Tiger 3: टाइगर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीरें, शाहरुख भी होगे टाइगर 3 का पार्ट

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : March 12, 2023, 7:51 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tiger 3: टाइगर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीरें, शाहरुख भी होगे टाइगर 3 का पार्ट

इंडिया न्यूज:(Tiger 3) पठान की ब्लॉकबस्टर हिट और अब तू झूठी मक्कार की कमाई को देखते हुए यही लग रहा है कि आने वाले समय में बॉलीवुड से बॉयकॉट ट्रेंड हट जाएगा। वही अब बॉलीवुड में यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक और बड़ी फिल्म जल्दी रिलीज होने वाली है। जो सलमान खान की टाइगर 3 है। अगर बात पिछली यशराज फिल्म पठान की करे तो फिल्म ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी और अब यह उम्मीद सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से भी लगाई जा रही है।

सलमान की फिल्म की तस्वीरें हुई लीक

https://twitter.com/BEINGRADHE2727/status/1634479473096822784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1634479538074976256%7Ctwgr%5Eb4219c695e6a20c9ade9d7535ec964dc200c8d00%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Ftiger-3-leaked-photos-sets-salman-khan-katrina-kaif-starrer-viral-social-media-shah-rukh-khan-au569-1761517.html

आपको बता दें कि टाइगर 3 की 80% की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब शूटिंग सीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सलमान खान एक्शन की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं और सलमान अलग-अलग लोकेशन पर शूट कर रहे हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान नदी के बीच में, ऊंची बिल्डिंग पर एक्शन सीन की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। वही जब से यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई, तब से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फंस जल्द ही भाईजान को बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

शाहरुख भी रहेंगे फिल्म का पार्ट

बता दें कि यशराज फिल्म्स द्वारा पहले ही इस बात की अनाउंसमेंट कर दी गई थी कि सलमान खान की टाइगर 3 में शाहरुख खान का भी केमियो होगा। जिसमें सलमान और शाहरुख दोनों एक साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको बता दें की फिल्म में सलमान खान इंडियन स्पाई एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ के रोल में नजर आने वाले हैं और उनके साथ कटरीना कैफ पाकिस्तानी स्पाई जोया हुमैमी की रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं।

दिवाली पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म

इस साल सलमान खान की दो फिल्में रिलीज होने वाली है। जिनमें से पहले किसी का भाई किसी की जान जो ईद के मौके पर रिलीज होगी। वहीं दूसरी फिल्म टाइगर 3 जो दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी और अगर आपको फिल्म के किरदारों के बारे में बताएं तो फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, शाहरुख खान, रितिक रोशन, कुमुद  मिश्रा और दानिश हुसैन जैसे कलाकार अहम रोल निभाने वाले हैं। वही एक और बात पर रोशनी डालें तो इस फिल्म को पहले 21 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसें दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगा।

 

ये भी पढ़े: चौथे दिन भी रणबीर, श्रद्धा की फिल्म ने लगाई आग, रोज करोड़ में हो रहा कलेक्शन

Tags:

BollywoodBollywood actorFilm IndustryKatrina KaifPathaanSalman KhanShah Rukh KhanTiger 3 movieTIGER- 3कैटरीना कैफटाइगर 3बॉलीवुडबॉलीवुड इंडस्ट्रीशाहरुख खानसलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT