संबंधित खबरें
2 मर्द आपस में मिलकर पैदा करेंगे बच्चे, चीन ने बदल दिया कुदरत का निजाम, पूरा प्रोसेस जान हैरत में पड़ गई पूरी दुनिया
Viral Video: 'नशे का इंजेक्शन लगाया, फिर बांधकर महाकुंभ में डाल गया', प्रोपर्टी के लालच में दानव बना बेटा
पैसे निकालने बैंक पहुंची महिला, जैसे ही कैशियर ने पढ़ा चेक हो गया बेहोश! देखें हैरतअंगेज वीडियो
बाप रे शेख की बीवी के इतने नखरे! बच्चों को स्कूल भेज जीती है इतनी आलिशान जिंदगी, देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
'कलियुग का बेस्ट पति', महाकुंभ की भीड़ में बीवी के लिए किया ऐसा काम, Video देखकर जल गईं देश भर की पत्नियां
Viral Couple video: ट्रेन में लड़का-लड़की खुल्लम खुल्ला होने लगे इंटीमेट, देखकर झेंप गई पब्लिक, Video देखकर माथा पीट लेगा सभ्य समाज
India News (इंडिया न्यूज़), Disha Parmar Baby Shower, दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य अपनी प्रेगनेंसी का अनाउंस करने के बाद अपने हसीन पलों को जी रहे हैं। ऐसे में कपल पूरी प्रेगनेंसी जर्नी का अच्छे से आनंद उठा रहा है। बता दे कि राहुल और दिशा 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे और 18 मई 2023 को इन्होंने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की थी। ऐसे में दिशा एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने के नाते अपनी प्रेगनेंसी जर्नी को भी फैंस के साथ शेयर करती रहती है। वहीं उनकी गोद भराई की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बता दे की दिशा और राहुल ने अपनी गोद भराई की प्यारी सी छलकियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इतना ही नहीं पैपराजी ने भी उनकी गोद भाराई में शिरकत की सोशल मीडिया पर एक पैपराजी अकाउंट द्वारा वीडियो शेयर किया गया। जिसमें राहुल अपनी पत्नी के साथ खुशी से पोज दे रहे हैं। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों कपल अपने बच्चों के लिए कितना खुश है। डेकोरेशन की बात करें तो पूरी डेकोरेशन को रंग-बिरंगे गुदबारो से सजाया गया था। वहीं इसके कैप्शन में लिखा गया, “दिशूल की गोद भराई में आपका स्वागत है।”
अपने इस खास दिन पर दिशा ने लैवेंडर रंग की ड्रेस पहनी जो ऑफ शोल्डर थी। जिसमें उनका बेबी बम काफी सुंदर दिख रहा था। इसके साथ ही उन्होंने इयररिंग्स, एक घड़ी और फ्लैट्स के साथ लुक को पूरा किया था। वहीं उन्होंने अपने मेकअप को भी काफी सिंपल रखा था। जिसके अंदर सिमरिया आईशैडो, ग्लौसी न्यू लिप्स, हाइलाइटेड चेक बोनस और खुले बाल थे दूसरी ही और उनके पति राहुल ने वाइट कलर की प्रिंटेड शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहनी हुई थी।
समारोह के बारे में बात करें तो दिशा और उनके पति राहुल ने अपनी गोद भराई के दौरान एक यूनिक केक को भी आर्डर किया था। केक के ऊपर दो बेबीज बने हुए थे। जो हाथ में गुब्बारे लिए बैठे थे। इसके अलावा केक पर “दिशूल बेबी” भी लिखा हुआ था।
वहीं गोद भराई के दौरान की सामने आई तस्वीरों में कपल अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही कपल के चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी को साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा राहुल और दिशा अपनी गोद भराई में डांस करते हुए भी नजर आए।
ये भी पढे़: अमिताभ ने पुराने दिनों को किया याद, शेयर किया बाप बेटे का रिश्ता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.