इंडिया न्यूज़, मुंबई।
Pooja Hegde on miffed rumours with Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इन दिनों जमकर अपनी फिल्म राधे श्याम के प्रमोशन में बिजी हैं। हालांकि, इस बीच इन दोनों के बीच से कोल्ड वाइब्स देखी जा रही है।

प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान दोनों सितारों के बीच वो केमिस्ट्री गायब मिली, जिसे देखकर ही दर्शक सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचने की जोखिम लेते हैं।

Also red: Special Song ‘White White Lehenga’ Poster: Pawan Singh देंगे फैंस को बड़ा सरप्राइज, जल्द रिलीज होगा ‘White White Lehenga’ सॉन्ग

इस बीच खबरों का बाजार गर्माया हुआ है कि दरअसल, दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं है। इससे पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स मीडिया में आ चुकी थी, जिसमें दावा किया गया था कि सुपरस्टार प्रभास Pooja Hegde ने कहा कि प्रभास एक बेहद अच्छे इंसान हैं। से नाराज है। अब एक बार फिर ये खबरें जोर पकड़ने लगी है।

ऐसे में हाल ही में जब एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अदाकारा पूजा हेगड़े(Pooja Hegde) से इन रिपोर्ट्स के बारे में पूछा तो अदाकारा ने इन्हें बकवास बता दिया। Pooja Hegde ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए उल्टा बाहुबली प्रभास की ढेर सारी तारीफ कर डाली।

Also read: Dinesh Lal Yadav ‘निरहुआ’ के गाने ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

Pooja Hegde ने कहा कि प्रभास एक बेहद अच्छे इंसान हैं। अपनी बात को वजन देते हुए अदाकारा ने कहा, ‘प्रभास ने मुझे और मेरी मां के लिए घर का बना खाना भेजा। उनके साथ काम करना एक बेहद प्यारा अनुभव रहा।’ इसके साथ ही अदाकारा Pooja Hegde ने प्रभास के साथ अलगाव की खबरों को गलत बता दिया है।

11 मार्च को रिलीज हो रही है राधे श्याम

बता दें कि फिल्म स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े(Pooja Hegde) स्टारर निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। कोरोना काल की वजह से फिल्म की रिलीज में करीब 2 साल की देरी हुई है। बाहुबली और साहो के बाद सुपरस्टार प्रभास अपनी तीसरी पैन इंडिया रिलीज फिल्म के साथ थियेटर पर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

Also read: Pawri Girl Video: फिर इंटनरेट पर मचाया तूफान, सिर पर पल्लू रखकर की ऐसी शानदार एक्टिंग

Also read: Dabang girl in legal trouble: धोखाधड़ी मामले में Sonakshi Sinha के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट

Also read: जॉन अब्राहम(John Abraham) की UP COMING Action movie ‘अटैक’ का ट्रेलर रिलीज, देखें आपके लिए है क्या ख़ास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube