होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Priyanka Mother In Law Danced With Brother: प्रियंका चोपड़ा की सांस और भाई ने मिलकर किया तड़के दार डांस, वीडियों हुआ वायरल

Priyanka Mother In Law Danced With Brother: प्रियंका चोपड़ा की सांस और भाई ने मिलकर किया तड़के दार डांस, वीडियों हुआ वायरल

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 14, 2023, 8:29 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Priyanka Mother In Law Danced With Brother: प्रियंका चोपड़ा की सांस और भाई ने मिलकर किया तड़के दार डांस, वीडियों हुआ वायरल

Priyanka Mother In Law Danced With Brother

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Mother In Law Danced With Brother, दिल्ली: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में हॉलीवुड के सिंगर निक जोनस से शादी रचा ली थी। वहीं अब शादी के 4 साल बाद पॉप सिंगर की मां और प्रियंका का बॉव्ड काफी मजबूत हो गया है। इसके साथ ही बता दें की प्रियंका और उनकी सांस बेहद ही कूल है। इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुसकिल है लेकिन इस वीडियों को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा।

निक जोनस की मॉम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें निक जोनस की मॉम डेनिस मिलर-जोनास को प्रियंका चोपड़ा के भाई के साथ डांस करते देखा गया है। वीडियों के अदंर प्रियंका के भाई उनकी सांस के साथ डांस करते नजर आए। वहीं बता दें की वीडियों के अदंर डेनिस ने डीप नेक और स्टेप स्लीव ड्रेस को पहना हुआ है। जिसमें वह बेहद खुबसूरत लग रही है।

प्रियंका की सास का डांस देख फैंस ने किया कमेंट

जब से यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तब से ही फैंस इस पर लगातार कमेंट कर रहें है। फैंस का कहना है की इस उम्र में भी वह कितनी खुबसूरत लग रही है। वहीं किसी ने तो यह भी कहा की ऐसी सांस उन्हें भी मिलनी चाहिए। इसके साथ ही बता दें की निक और प्रियंका की शादी 1 दिसंबर साल 2018 में हुई थी। वहीं अब दोनो की एक बेटी भी हो चुकी है और प्रियंका की सांस और मां अच्छी दोस्त भी है।

 

ये भी पढ़े: शाहरुख ने फिल्म जवान का पोस्टर किया रिलीज, फैंस को आस्क एसआरके में दिया सरप्राइज

Tags:

Nick JonasPriyanka ChopraSiddharth Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT