संबंधित खबरें
मरने के कुछ मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स, खोले पारलौकिक दुनिया के कई चौंकाने वाले रहस्य, 'मैं चांद और उल्कापिंड…'
सुहागरात से पहले बहाना बनाकर बाथरूम गई दुल्हन, फिर दूल्हे के सामने… निकल गई लड़के की चीख
इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन? हर तरफ मच गया हंगामा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Viral Video: घर की कच्ची छत पर उतरे साक्षात 'यमराज', जान बचाकर भागी महिला, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
हिंदू या मुस्लिम? भारत में इस धर्म के लोग सबसे ज्यादा देते हैं तलाक, आंकड़ा देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल
दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने सबको हिलाकर रख दिया है। इस मामले में आए दिन नए खुलासे देखने को मिल रहें है. श्रद्धा का कत्तल करने वाला उसी का बॉयफेंड आफताब अमीन पूनावाला की सचाई अब सब के सामने आ चुकी है. उसने कितनी बेरहमी से श्रद्धा की हत्या की और जान लेने के बाद भी उसके शव के 35 टुकड़े कर डाले. पूरे मामले के सामने आने के बाद हर शख्स श्रद्धा के लिए न्याय की मांग कर रहा है। जहां आम जनता से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे भी श्रद्धा वालकर को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वही इसी बची मुंबई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. निर्मता, निर्देशक मनीष एफ सिंह ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने की धोषणा कर दी है।
इस हत्याकांड के बाद हर कोई सदमे में है, सब की जुबा पर बस एक सवाल है की आखिर कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है. वहीं इस बीच गुरुवार को निर्माता निर्देशक मनीष एफ सिंह ने घोषणा की है कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर वो एक फिल्म बनाने जा रहें है। इस जानकारी के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल देखने को मिल रही है. बता दें कि मनीष एफ सिंह ने कहा है की उनकी इस फिल्म में लिव इन बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला द्वारा श्रद्धा वालकर की हत्या से प्रेरित कहानी दिखाई जाएगी ।
बता दें कि मनीष एफ सिंह ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है। मनीष एफ सिंह ने बताया है कि उनकी ये फिल्म लव जिहाद पर होगी और भोली भाली लड़कियों को झांसे में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देने वाली साजिशों का खुलासा करेगी। मनीष के मुताबिक उन्होंने अपनी टीम के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करने के लिए कहा है। मनीष एफ सिंह इस फिल्म का निर्माण वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म का वर्किंग टाइटल ‘हू किल्ड श्रद्धा वालकर’ रखा है। उनकी टीम ने दिल्ली के आसपास के जंगलों के वीडियो क्लिप पर शोध और संग्रह पर काम शुरू कर दिया है। और शूटिंग के लिए लोकेशन की भी तलाश कि जा रही हैं।
मनीष ने आगे ये भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट को तब तक अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा, जब तक कि दिल्ली पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं करती, क्योंकि चार्जशीट ही हमें सही तस्वीर और हत्या की बारीक जानकारी देगी जो अच्छी स्टोरी के लिए जरुरी है. बता दें कि ये फिल्म पूरी तरह से श्रद्धा की हत्याकांड पर आधारित नहीं बल्कि उससे प्रेरित होगी। वहीं जब मनीष एफ सिंह से पूछा गया की कौन से सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे तो मनीष बोलते है कि अभी फिल्म के कलाकारों के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन जल्द ही इस बात का खुलासा करेंगे कि फिल्म में कौन किसका किरदार निभाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.