ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Rakhi Sawant: राखी ने सोशल मीडिया पर खोली आदिल की पोल, सबूत किए शेयर

Rakhi Sawant: राखी ने सोशल मीडिया पर खोली आदिल की पोल, सबूत किए शेयर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 19, 2023, 11:34 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rakhi Sawant: राखी ने सोशल मीडिया पर खोली आदिल की पोल, सबूत किए शेयर

Rakhi Sawant

India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawantदिल्लीराखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। राखी ने कथित तौर पर पति रितेश के साथ अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी कर ली थी। वही आदत से शादी करने के लिए राखी सावंत ने इस्लाम धर्म को अपनाया और फिर शादी की, लेकिन कुछ टाइम बाद ही राखी और आदिल के बीच के रिश्ते खराब हो गए। जिसकी वजह से दोनों के बीच गंभीर आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया।

जेल से बाहर आने के बाद हुआ बवाल

इस गंभीर आरोपों के चलते आदिल खान दुर्रानी को जेल भी जाना पड़ा था लेकिन अब जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिसका राखी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। वही अब राखी एक बार फिर अपने पति और अपने बीच की बातचीत की स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर कर चुकी है। वीडियो में आदिल खान दुर्रानी उनसे काम दिलवाने के लिए कह रहे हैं। इसके साथ ही रखी ने आदिल के साथ अपनी निकाह की तस्वीर भी शेयर की है।

आदिल के काम दिलवाने की मांग का स्क्रीनशॉट किया शेयर।

बता दे की राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आदिल से हुई बातचीत के पुराने पर्सनल चैट्स को शेयर किया है। जिसमें आदिल खान दुर्रानी राखी से इंडस्ट्री में कम मांग रहे हैं। मैसेज में लिखा गया है, ‘मेरे लिए गाने ले आओ यार मैं लॉकअप या बिग बॉस में जाना चाहता हूं, मुझे कुछ करना है’ इसके जवाब में राखी ने लिखा, ‘ओके डियर’ यह स्क्रीनशॉट राखी ने कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें लिखा, ‘मुझे पता था कि उसने फेमस होने के लिए और बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए सब कुछ किया है, उसने पॉपुलर होने के लिए मेरा इस्तेमाल किया, मैंने इस्लामिक नियम का पालन किया और अब उसने मुझे धोखा दिया है’

शादी के सबूत किए शेयर

इसके साथ ही रखी ने अपनी अगली पोस्ट में शादी का सर्टिफिकेट शेयर किया। जिसमें उर्दू भाषा में लिखा हुआ था। इसके साथ ही रखी और आदिल की तस्वीर को भी शेयर किया गया जिसमें वह एक दूसरे की शादी के साइन भी दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में राखी ने लिखा उन्होंने आदिल के साथ शादी की यहां तक की अपना मुस्लिम नाम भी कबूल किया कर लिया है। सर्टिफिकेट पर फातिमा लिखा हुआ नजर आ रहा है।

राखी और आदिल के आरोप

इसके साथ ही बता दे कि पिछले कुछ महीने से आदिल खान दुर्रानी और राखी सावंत दोनों ही अपनी बात रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उनके द्वारा एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आदिल दावा कहा गया कि राखी सावंत ने उसे नशीले पदार्थ खिलाकर कबूल नामा वीडियो रिकॉर्ड किया था। जिसको लेकर राखी ने कहा कि आदिल का अतीत में कई शादियों का रिकॉर्ड है।

उसकी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स भी थे। इसके साथ ही राखी ने आदिल पर उनकी न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया है। जबकि आदिल ने आरोप लगाए की राखी एक धोखेबाज है। जो सिर्फ पैसों के लिए यह सब करती है। विवादों के बीच रखी ने खुलासा किया कि उनकी शादी रितेश से नहीं हुई थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी शादी आदिल से ही हुई है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Adil DurraniIndia newsIndia News EntertainmentRakhi Sawantराखी सावंतराखी सावंत लेटेस्ट न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT