ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Rakul Preet Singh ने मेहंदी पर पहने लंहगे को बनने में लगा 680 घंटे का वक्त, डिजाइनर ने बताई आउटफिट की डिटेल्स

Rakul Preet Singh ने मेहंदी पर पहने लंहगे को बनने में लगा 680 घंटे का वक्त, डिजाइनर ने बताई आउटफिट की डिटेल्स

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 28, 2024, 8:32 pm IST
ADVERTISEMENT
Rakul Preet Singh ने मेहंदी पर पहने लंहगे को बनने में लगा 680 घंटे का वक्त, डिजाइनर ने बताई आउटफिट की डिटेल्स

Rakul Preet Singh Mehandi Outfit Details

India News (इंडिया न्यूज़), Rakul Preet Singh Mehandi Outfit Details: बी टाउन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jaccky Bhagnani) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद दुल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया। वहीं, शादी के बाद भी ये कपल अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज लगातार शेयर कर रहा है। बता दें कि मंगलवार, 27 फरवरी को मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें यह कपल पंजाबी लुक में नजर आया।

रकुल ऑरेंज और पिंक कलर के फुलकारी लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं। तो वहीं, जैकी भी पिंक और क्रीम कलर के कुर्ते पजामे में काफी हैंडसम नजर आए। अब कपल के डिजाइनर ने आउटफिट को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया कि इसे तैयार कैसे और कितने घंटों में किया गया। यहां जानें रकुल के मेहंदी आउटफिट की डिटेल्स।

रकुल प्रीत के मेहंदी आउटफिट में क्या है खास

Rakul-Jackky Haldi Photos: जैकी भगनानी संग हल्दी में रंगी नजर आईं रकुल प्रीत सिंह, प्री वेडिंग की तस्वीरें आईं सामने

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने मेहंदी आउटफिट को जाने-माने डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया था। डिजाइनर अर्पिता मेहता ने सोशल मीडिया पर इस आउटफिट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे अर्पिता की पूरी टीम मिलकर इसे बना रही हैं और कितनी बारीकियों से काम हो रहा है। डिजाइनर अर्पिता मेहता ने यह भी बताया कि यह मास्टरपीस महीनों की मेहनत और एक के बाद एक ढेरों ट्रायल्स के बाद बनाया गया है।

यह भी पढ़े: Taapssee Pannu ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड Mathias संग शादी की खबरों को लेकर किया रिएक्ट, सच्चाई का किया खुलासा 

लहंगे को तैयार करने में लगे इतने घंटे

यह भी पढ़े: Ananya Panday House: घर की थीम से लेकर फर्नीचर तक, शानदार है अनन्या पांडे का घर, Gauri Khan ने किया खास डिजाइन

रकुल के इस डिजाइनर फुलकारी लहंगे को बनने में 680 घंटे का वक्त लगा था। डिजाइनर ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर रकुल के लिए खास अंदाज में इसे तैयार किया था।  इसमें पिंक और ऑरेंज कलर के सिंदूरी धागों के साथ गोल्डन कसाब और कटदाना की कढ़ाई की गई है। इसके अलावा इस लहंगे में मिरर वर्क भी किया गया है।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav Controversies: थप्पड़ कांड से लेकर रेव पार्टी तक, एल्विश यादव का विवादों से रहा है पुराना नाता

Tags:

Rakul PreetRakul Preet SinghRakul Preet Singh and Jackky BhagnaniRakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT