India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: राम भक्तो के वर्षों का इंतजार अब जाकर खत्म होने वाला है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाला है। जिसके लिए यहां पूरी केफी तेजी सो रही है। राम मंदिर में जिस रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी, उसे मंदिर में पहुंचा दिया गया। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से कार्यक्रम से पहले ही भगवान राम की मूर्ति की पहली झलक को सामने आ गई है। गर्भगृह में रखे गए रामलला की मूर्ती की पहली झलक देखने को मिली है।
रामलला की मूर्ति की पहली झलक
बता दें कि, इससे पहले मंगलवार को रामजन्मभूमि स्थान पर बने श्री राम मन्दिर में 22 जनवरी के प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत् 16 जनवरी को अनिल मिश्रा ने सांगोपांग सर्व प्रायश्चित्त किया तथा सरयू नदी में स्नान भी किया। ये कार्यक्रम भव्यता के साथ हुए। हवन के वक्त आचार्य वैदिकप्रवर लक्ष्मीकान्त दीक्षित वहां मौजूद रहे। मण्डप में वाल्मीकि रामायण व भुशुण्डिरामायण का आरम्भ किया गाय।
22 जनवरी को होगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार से शुरू हो चुका है। मंदिर न्यास के एक सदस्य व उनकी पत्नी की अगुवाई में कई अनुष्ठान किया गया था। मंगलवार से शुरू हुए अनुष्ठान नए मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, ‘अनुष्ठान शुरू हो गया है और ये 22 जनवरी तक होगी। 11 पुजारी सभी ‘देवी-देवताओं’ का आह्वान करते हुए अनुष्ठान कर रहे हैं।’ मिश्रा को हर दिन अनुष्ठान में भाग लेना होगा। इसमें 22 जनवरी का कार्यक्रम भी शामिल है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
किस दिन कब होगा कार्यक्रम
16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन,
17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश,
18 जनवरी (सायं)- तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास,
19 जनवरी (प्रातः)- औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास,
19 जनवरी (सायं)- धान्याधिवास,
20 जनवरी (प्रातः)- शर्कराधिवास, फलाधिवास,
20 जनवरी (सायं)- पुष्पाधिवास,
21 जनवरी (प्रातः)- मध्याधिवास,
21 जनवरी (सायं)- शय्याधिवास।
Also Read:-
- Ram Mandir: 22 जनवरी को खास बनाने में जुटी केंद्र सरकार
- Ram Temple consecration: सीएम योगी का ऐलान, 22 जनवरी को बंद होंगे मांस-मछली की दुकानें
- Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को दिया जाएगा रिर्टन गिफ्ट