इंडिया न्यूज:(Ranbir Kapoor) रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर इस साल की दुसरी हिट फिल्म बन गई है। इस फिल्म के हिट होने के बाद बता दें रणबीर जल्द ही बड़े पर्दे पर रश्मिका मंदाना के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले है।लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर रणबीर के व्हाट विमेन वॉन्ट शो के क्लिपस तेजी से वायरल हो रहे है, जिसे सोशल मीडिया युर्जस काफी ज्यादा पसंद कर रहें है।
दरअसल, हाल ही में रणबीर फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में करीना के व्हाट विमेन वॉन्ट शो के चौथे सीजन के पहले एपिसोड में शिरकत की जिसकी वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो में करीना रणबीर से राहा को पैपराजी कैमरा से दूर रखने के बारे में सवाल करती है जिसके रणबीर कहते है, ‘जब वह चार-पांच साल की होगी, तो साधारण से बात है, स्कूल जाएगी। लोगों को हमारी जिंदगी में जानने के बारे में बेहद ही दिलचस्पी है, इसलिए वह बच्चों को भी क्लिक करते हैं। मैंने और आलिया ने कुछ ऐसा सोचा नहीं है कि हम उसे पैपराजी से दूर रखेंगे या कुछ, बस समय के साथ छोड़ देंगे और एक नॉर्मल बच्चे की तरह रहने देंगे’।
इस बीच रणबीर करीना से सवाल करते हुए पूछते है कि उन्हें स्कूल में कभी बुली किया गया है? जिसके जवाब में करीना ना कहती है तब रणबीर आगे कहते है की, ‘मुझे बहुत बुली किया जाता था और धमकाया जाता था। जब आप एक एक्टर के बेटे होते हो, तो आपके सीनियर्स कभी-कभी आपको धमकाते हैं, क्योंकि आप उनके लिए एक सॉफ्ट टारगेट होते हो, लेकिन यही चीजें कही न कहीं आपको सख्त बनाते हैं, दुनिया को फेस करने के लिए तैयार करते हैं’। रणबीर आगे कहते है की, ‘मुझे लगता है कि ये एक तरफ से देखा जाए, तो एक आशीर्वाद है। मैं इस सच से कभी नहीं परेशान हुआ कि मुझे स्कूल में धमकाया और बुली किया जाता था, लेकिन मैंने एक एक्टर का बेटा होने के नाते ये सहा है’।
Also Read: लोकल ट्रेन में स्कर्ट पहने लड़के को कैटवॉक करते देख यात्रियों के खुले रह गए मुंह
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…