ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / RCB vs UPW Live: यूपी वॉरियर्स की डगमगायी पारी, सात ओवर में गिरे 4 विकेट, यूपीडब्ल्यू 29/4

RCB vs UPW Live: यूपी वॉरियर्स की डगमगायी पारी, सात ओवर में गिरे 4 विकेट, यूपीडब्ल्यू 29/4

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : March 15, 2023, 8:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

RCB vs UPW Live: यूपी वॉरियर्स की डगमगायी पारी, सात ओवर में गिरे 4 विकेट, यूपीडब्ल्यू 29/4

मुंबई (RCB vs UPW Live: RCB is yet to win a single match in this tournament, UPW is 29/4 in 6.2 overs): आरसीबी और यूपीडब्ल्यू के बीच खेले जा रहे मैच में आरसीबी ने यूपीडब्ल्यू को शुरुआती झटके देते हुए मैच में अभी से अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो अभी तक के खेल के हिसाब से यह निर्णय सही साबित हुआ है। आरसीबी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता है और इस हिसाब से आज का मैच जीतना आरसीबी के लिए महत्वपर्ण है। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया। कनिका आहूजा आरसीबी में प्रीति बोस के स्थान पर आईं जबकि ग्रेस हैरिस यूपी टीम में शबनम इस्माइल की जगह आईं।

  • आरसीबी की शानदार गेंदबाजी
  • यूपीडब्ल्यू की प्लेइंग 11
  • आरसीबी की प्लेइंग 11

आरसीबी की शानदार गेंदबाजी

टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत तलाश रही स्मृति मांधना की टीम आरसीबी ने आज के मैच में यूपीडब्ल्यू को अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। पावरप्ले के पहले छह ओवर में यूपीडब्ल्यू के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के बाद ठीक अगले ओवर यानी 7वें ओवर में एक और विकेट झटक यूपी की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया।

सोफी डिवाइन ने दो, मेगन शुट्ट ने एक, और शोभना आशा ने एक विकेट लेकर यूपी को मैच में पिछे धकेला। खबर लिखे जाने तक यूपीडब्ल्यू ने 29/4 है।

यूपीडब्ल्यू की प्लेइंग 11

एलिसा हीली (कप्तान, विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।

आरसीबी की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, आशा सोभना, रेणुका सिंह और दिशा कसाट।

ये भी पढ़ें :- ICC Test Rankings: अश्विन बने नंबर वन गेंदबाज, कोहली-अक्षर ने भी बल्लेबाजी में लगाई छलांग

Tags:

Royal Challengers BangaloreSmriti MandhanaUP Warriorzwomen's premier league

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT