संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़),Reena Roy Birthday: आज बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय अपना 67वां जन्मदिन मना रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, अभिनेत्री रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 को मुंबई में हुआ था। जब एक वो दौर था जब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रीना रॉय का नाम चलता था। 70-80 कि दशक में इनकी बेहतरीन एक्टिंग का हर कोई फैन हुआ करता था। वहीं उस समय में रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन् की जोड़ी ने जबरदस्त तहलका मचा रखा था। इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। ऑन स्क्रीन तो दोनों की जोड़ी हिट थी ही।
ये दोनों ही कलाकार अब लाइमलाइट से काफी दूर हैं। इसके अलावा आप सभी ने मुमताज के बारे में तो ज़रूर ही सुना होगा। मुमताज अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं। इन्होंने काफी समय पहले ही इंडिया छोड़ दिया था और लंदन शिफ्ट हो गई थीं। गौरतलब है कि मुमताज फिर से इंडिया आ गईं हैं और जब वो वापस इंडिया आईं तो उन्होंने अपने कुछ खास दोस्तों से मिलने के लिए अपने घर में पार्टी रखी। इस पार्टी में 70-80 के दशक के बहुत से कलाकारों ने शिरकत की जिसमें हेमा मालिनी, धर्मेंद्र आदि शामिल थे। लेकिन इस पार्टी की शान तो रहीं रीना रॉय।
इसके साथ ही बता दें कि, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा (Reena Roy and Shatrughan Sinha) फ़िल्म ‘कालीचरण’ की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे के काफी करीब आए थे। रीना को भी इसी फिल्म की बदौलत पहचान मिली थी। ये फ़िल्म सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म थी। बस इसी के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सब ये सोचने लगे थे कि शत्रुघ्न और रीना शादी करेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। शत्रुघ्न सिन्हा ने 1980 में पूनम से शादी की। पूनम भी शत्रुघ्न की बहुत अच्छी दोस्त थीं। इसके बाद दोनों की राहें एकदम जुदा हो गईं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.