संबंधित खबरें
जाने तब क्या हुआ जब विदेश से आए मेहमानों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने गाया 'कुछ कुछ होता है', Video देखकर आपको भी आ जाएगा मजा
डांसर की कातिलाना अदा को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाया शख्स, मंच पर चढ़कर करने लगा ये काम, फिर पत्नी ने गुस्से में…
एक मामूली सी गलती पड़ गई इस शख्स को भारी, शरीर में उठा भयंकर दर्द तो करवाया X-ray, देखते ही डॉक्टरों के छूटे पसीने
पोती जैसी लड़की से की शादी, 89 की उम्र में बना पापा, इसके सामने अमीरों की निकल जाती है हेकड़ी, कौन है ये F1 सुप्रीमो?
वो राजा जिसको हराना मुगलों का था सपना, युद्ध में औंरगजेब को चटाई थी धूल, 5 घुड़सवार और 25 तलवारबाजों के दम पर खड़ा किया बुंदेला साम्राज्य
'जेल में फेंको इसे', महिला की छूटी फ्लाइट तो कैब ड्राइवर पर निकाला गुस्सा, गरीब को लात-घूसों से पीट डाला, Video देखकर आ जाएगा गुस्सा
India News (इंडिया न्यूज), Republic Day Speech Viral Video : भारत में रिपब्लिक डे यानि गणतंत्र दिवस के अवसर में देश भर के स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चों इसमें बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लेते हैं। स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चे नाच-गाने से लेकर भाषण देकर इस दिन के प्रति अपनी निष्ठा और देशभक्ति का प्रदर्शन करते हैं। छोटे-छोटे बच्चे पूरी तैयारी के साथ आते हैं। लेकिन कभी-कभी स्टेज पर पहुंचकर बच्चे अपना भाषण भूल जाते हैं। छोटे-छोटे बच्चों से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं। आज हम आपको एक बच्चे का ऐसा ही भाषण सुनाने जा रहे हैं, जिससे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
आमतौर पर छोटे बच्चे जब भी भाषण देने के लिए स्टेज पर जाते है तो ज्यादा पब्लिक को देख कर वो डर जाते हैं या फिर किसी और वजह से अपना भाषण देने भूल जाते हैं। लेकिन जिस बच्चे की हम बात क रहे हैं, जब वो 26 जनवरी पर बच्चा भाषण देने के लिए स्टेज पर आता है तो उसका कॉन्फिडेंस देख कर लगता है कि बच्चा अच्छे से परफॉर्म करेगा, लेकिन फिर होता वो है जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। अब इस बच्चे का वडियो वायरल हो रहा है।
इसके बाद जैसे ही बच्चे ने अपना भाषण देना शुरू किया, वैसे ही उसकी बातें सुनकर टीचर्स को चक्कर आने लगते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता कि बच्चे को रोकें कैसे और बच्चा चुप होने का नाम नहीं ले रहा था। वायरल वीडियो में लड़का माइक लेकर और जेब के अंदर एक हाथ डाले किसी कॉन्फिडेंट स्पीकर की तरह खड़ा हुआ है। भाषण शुरू करते ही वो बताता है कि 26 जनवरी 26 जनवरी के दिन आता है और ये 25 जनवरी के बाद आता है। ये दिन बच्चों के लिए खुशियां लेकर आता है क्योंकि स्कूल की छुट्टी होती है … बात इतने पर ही खत्म नहीं होती, वो इसके बाद सरकार से एक दिलचस्प मांग भी करता है। जोकि आपको वीडियो में सुनाई देगा।
इस लड़के के भाषण का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम comedycentralite नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। शेयर करने के कुछ घंटों में वीडियो को 11.7 मिलियन यानि 1.1 करोड़ लोगों ने देख लिया है। इसके अलावा 7 लाख लोगों वीडियो को लाइक कर चुके हैं। यूजर्स वीडियों पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.