संबंधित खबरें
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
Viral Video: पत्नी ने रखी डिमांड, शख्स ने औजार उठाया, कर डाली अपनी ही नसबंदी, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा
Viral Video: सांप ने एक झटके में निकाल दी सारी हीरोगीरी, प्राइवेट पार्ट को बनाया निशाना, छुड़ाने के लिए बिलखता रहा लड़का
Mahakumbh की वायरल खूबसूरत मोनालिसा के भाई को 9 लोगों ने मिलकर पीटा, पिता के साथ किया ऐसा सलूक, वीडियो में देखें परिवार की दुर्दशा
महाकुंभ की Monalisa का हुआ मेकओवर, अब पहचान में नहीं आ रहा खूबसूरत चेहरा, वीडियो देख लोगों को याद आई रानू मंडल
Viral Video: कुत्ते का इंतकाम, टक्कर लगने पर 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार मालिक को खोजा, फिर लिया ऐसा बदला, याद रखेंगी 7 पुश्तें
India News (इंडिया न्यूज), Restaurant Owner Denies Service To Food Vlogger: आज के समय में फूड व्लॉगिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई कैमरा लेकर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों के पास पहुंच जाता है और उनके खाने का रिव्यू करता रहता है। इसका फायदा यह होता है कि दुकानदारों के ग्राहक बढ़ जाते हैं और फूड व्लॉगर के वीडियोज को भी अच्छे-खासे व्यूज और लाइक्स मिलते हैं। लेकिन कई बार स्थिति विपरीत हो जाती है जब फूड व्लॉगर को लेने के देने पड़ जाते हैं।
ऐसा ही एक हालिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार ने एक फूड व्लॉगर को सही सबक सिखाया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्लॉगर एक दुकानदार के पास बिना इजाजत के वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगता है। यह देखकर दुकानदार बेहद गुस्से में आ जाता है। उसने व्लॉगर को पैसे वापस कर दिए और उसे अपनी दुकान से चले जाने को कहा।
Kalesh b/w A Food Vlogger and a Shopkeeper (Context in the Clip) pic.twitter.com/7B7MSJXQs0
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 23, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि फूड ब्लागर, दुकानदार से खाने का ऑर्डर देता है और इसके बदले कुछ रुपए देता है। वहीं खाने के ऑर्डर देते ही ब्लागर वहां बिना इजाजत के ही रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है।इसके चंद सेकंड बाद दुकानदार फूड व्लॉगर को बुलाता है और उसे पैसे वापस लौटा देता है और अपनी दुकान से जाने के लिए कहता है। दुकानदार कहता है कि, यहां से तो तू सामान को बहुत अच्छा बताकर ले जाएगा, फिर वहां जाकर बुराई करेगा है। इसलिए भाई तू दूर रहे मेरी दुकान से दूर रहो।
दुकानदार ने स्पष्ट कर दिया कि वह ग्राहकों की अच्छी सेवा करता है और उसे ऐसे व्लॉगर की जरूरत नहीं है। इस वीडियो को ट्विटर पर एक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा है। लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने दुकानदार के कदम को सही ठहराया है तो कुछ ने कहा कि दुकानदार ने व्लॉगर को ही ‘फ्राई’ कर दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.