संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Injured on Tiger 3 Set, दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक कमाई की थी। अब सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में हैं और सलमान इसकी शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच सलमान खान की लेटेस्ट खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सलमान ने पोस्ट शेयर कर दी है।
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहें हैं, तो वो कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर जख्मी है। #टाइगर3”
इस फोटो में आप देख सकते है कि सलमान खान कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं और उनकी पीठ पर बैंडेज लगे हैं। सलमान खान की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहें हैं।
Wen u think u r carrying the weight of the world on your shoulders , he says duniya ko chodo paanch kilo ka dumbbell utha ke dikhao .Tiger Zakhmi Hai . #Tiger3 pic.twitter.com/nyNahitd24
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 18, 2023
सलमान खान की इस फोटो पर एक फैन ने लिखा, ‘टेक केयर।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘सर जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘खयाल रखो सर।’ तो एक फैन ने ये भी लिखा, ‘जख्मी टाइगर से ज्यादा खतरनाक और कुछ नहीं होता।’ इस तरह के कमेंट कर सलमान खान के फैंस उनके लिए दुआ कर रहें हैं।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.