India News (इंडिया न्यूज़), Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan 6th Day Collection, मुंबई: सलमान खान की फिल्म के लंबे इंतजार के बाद किसी का भाई किसी की जान रिलीज की गई थी। इस ईद के मौके पर रिलीज किया गया था और उसकी प्रमोशन को देखते हुए मेकर्स और फैंस को उम्मीद थी कि भाईजान की फिल्म कलेक्शन के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन वीकेंड्स पर अच्छी खासी कमाई करने के बाद, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 15.81 करोड की शानदार ओपनिंग की थी। वही दूसरे दिन के कलेक्शन में 66 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखा गया और दूसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ की कमाई की तीसरे दिन की कमाई की बात करें, तो इसमें सिर्फ 3% का इजाफा हुआ, जिसके साथ ही फिल्म ने 26.61 एक करोड़ का बिजनेस किया। चौथे दिन फिल्म ने मात्र 10.17 करोड़ का कारोबार किया, वहीं पांचवे दिन कमाई के अंदर 30% की गिरावट को दर्ज किया गया और 7.25 करोड़ तक की कमाई ही हो पाई औऱ अब छठें दिन का डाटा भी सामने आ गया हैं।
छठे दिन हुई फिल्म की कितनी कमाई
फिल्म के छठे दिन की कमाई में पाचंवें दिन के मुकाबले कुछ खास फर्क नहीं पड़ा, शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की फिल्म ने छठे दिन 5.50 से लेकर 6.50 करोड़ के बीच तक की कमाई की है। वही फिल्म का पाचंवे दिन का टोटल घरेलू कनेक्शन 85.59 करोड़ था, हालांकि छठे दिन यह आंकड़ा 90 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। वहीं अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को काफी मुश्किल से ही पार कर पाएगी।
फिल्म के अंदर दिखाइए सितारे
इस फिल्म को फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट्र किया गया था। जिसके अंदर सलमान खान के अलावा पूजा हेड़गे, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव, जस्सी गिल, भूमिका चावला, वेंकटेश आदि मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
ये भी पढ़े: अभिनेता सूरज पंचोली जिया खान आत्महत्या मामले सीबीआई अदालत पहुंचे