ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Salman Khan Godfather: बॉलीवुड के सलमान है कई लोगों के गॉडफादर पर कौन है सलमान का गॉडफादर

Salman Khan Godfather: बॉलीवुड के सलमान है कई लोगों के गॉडफादर पर कौन है सलमान का गॉडफादर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 28, 2023, 7:15 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Salman Khan Godfather: बॉलीवुड के सलमान है कई लोगों के गॉडफादर पर कौन है सलमान का गॉडफादर

Salman Khan Godfather

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Godfather, दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पिछले 34 सालों से बॉलीवुड में अपना जादू देखिए रहे हैं। वह लगातार अपनी फिल्मों से दर्शकों को मनोरंजन करते रहते हैं। उसी के साथ हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और फैंस फिल्म को लगातार देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। वही रिपोर्ट में हम आपको सलमान से जुड़ी एक ऐसी कहानी के बारे में बताएंगे जिसको जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।

सलमान की भी है गॉडफादर

बॉलीवुड में सलमान खान को कई लोगों का गॉडफादर कहा जाता है या फिर यूं कहे कि कई लोग सलमान को अपना गॉडफादर मानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में ऐसा कौन सा शख्स है, जिसे सलमान खान अपना गॉडफादर मानते हैं। तो बता दे कि कई मौकों पर सलमान यह बता चुके हैं कि उनकी पहली लीड फिल्म मैंने प्यार किया जब आई थी। तो उस फिल्म के बाद सलमान को काम मिलना बिल्कुल बंद हो गया था। उस समय उनके गॉडफादर ने हीं उनकी मदद की थी।

Preview

कौन है सलमान के गॉडफादर

यह बात बिल्कुल सच है कि सलमान की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी। बावजूद उसके उन्हीं काम मिलना बिल्कुल बंद हो गया था। सलमान ने तो यहां तक सोच लिया था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है लेकिन उसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनके करियर की गाड़ी दौड़ पड़ी और आज सलमान बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। सलमान के करियर में मद्द उस समय के फेमस प्रोड्यूसर ने की थी। जिसका नाम रमेश तौरानी था।

वैक्सीन लगवाने के बावजूद रेस-3 प्रोड्यूसर को हुआ कोरोना, घर पर हैं  क्वारनटीन - Race 3 producer Ramesh Taurani tests COVID 19 positive After  first dose of vaccine tmov - AajTak

Salman Khan And Ramesh Taurani

क्यों हुई थी फिल्में मिलना बंद

अगर आपको बताया कि सलमान को फिल्में मिलना क्यों बंद हो गई थी और उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि उनकी झोली में फिल्मों की बारिश होने लगी। तो बता दे कि सलमान ने एक बार मीडिया से बातचीत करते हुए ये खुलासा किया था कि मैंने प्यार किया का सारा क्रेडिट भाग्यश्री को मिल गया था और जब वह अपनी दूसरी फिल्म की प्लानिंग करने लगे थे तो भाग्यश्री ने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था। जिसके बाद सलमान के पास 6 महीने तक कोई काम नहीं आया था। सलमान बताते हैं कि उस दौरान प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने उनकी जिंदगी में भगवान बन के शिरकत की थी। सलमान के अनुसार उस समय उनके पिता सलीम खान ने एक मैगजीन को उनके पास फिल्म होने की झूठी खबर भी दी थी। रमेश तौरानी सिप्पी के ऑफिस पर पहुंच कर उन्हें म्यूजिक के लिए 5 लाख दिए थे। इस तरह से उन्हें पत्थर के फूल फिल्म में काम मिला था। जिसके बाद सलमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

ये भी पढ़े: अपनी आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले ही गुजर गए थे अभिनेता फारूख शेख

Tags:

"salman khan latest news"Salman Khansalman khan agesalman khan filmSalman Khan news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT