ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Salman Khan: सलमान ने शराब पीकर सेट पर किया सभी को परेशान, संजय दत्त भी रह गए हैरान

Salman Khan: सलमान ने शराब पीकर सेट पर किया सभी को परेशान, संजय दत्त भी रह गए हैरान

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : May 6, 2023, 7:48 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Salman Khan: सलमान ने शराब पीकर सेट पर किया सभी को परेशान, संजय दत्त भी रह गए हैरान

Salman Khan And Sanjay Dutt

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan, दिल्ली: सलमान खान अपने हर एक किरदार को दर्शकों के दिलों में उतारने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक ऐसे कई किरदार किए हैं जिन्होंने इतिहास रच दिया है। भले ही इसके लिए उन्हें कुछ भी करना हो वह कर गुजरते है। वही बता दे कि फिल्म चल मेरे भाई में भी एक परफेक्ट सीन के लिए उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था कि संजय दत्त भी हैरान हो गए थे।

सलमान को शराब की आदत

जैसा कि कई लोग जानते हैं कि एक ऐसा दौर था। जब सलमान खान की शराब पीने की खबरें काफी ज्यादा सामने आती थीय। कहा जाता था कि वह ड्रिंक करते हैं और उन्हें शराब की लत है। वही उनके कॉन्ट्रोवर्सी के किस्से भी कुछ कम नहीं थे। एक बार तो वह अपनी ही फिल्म के सेट पर शराब पीकर पहुंच गए थे। सलमान को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था क्योंकि इस हरकत के वजह से शूटिंग के दौरान सभी लोगों को परेशानी हुई। इस बात का खुलासा भी खुद सलमान खान ने किया था। बता दे कि वह समय था 5 मई साल 2000 जब सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म चल मेरे भाई रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जुड़ी हुई कई किस्सों के बारे में सलमान ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था।

जब सेट पर टल्ली होकर पहुंचे भाईजान

यह कहानी है साल 2000 की जब चल मेरे भाई की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म का एक गाना उस वक्त शूट करना था। जिसमें नशे की हालत में सलमान को एक्टिंग करनी थी और संजय दत्त को उन्हें संभालना था। उनसे यह गाना सही ढंग से फिल्माया नहीं जा रहा था। ऐसे में सलमान ने अपनी सीन को परफेक्ट बनाने के लिए सच में शराब पी डाली। इस चक्कर में सलमान ने खाली पेट ही दो पेग मार लिया और फिर वह सेट पर पहुंच गए थे लेकिन सलमान ठीक से लिप सिंक भी नहीं कर पा रहे थे। गाना तो क्या ही शूट हुआ ऐसे में डेविड धवन ने पैक आप कर दिया और उस दिन पूरी टीम शूट करें बिना ही घर वापस लौट गए।

Drunk Salman Khan PC- Social Media

Drunk Salman Khan PC- Social Media

हिट फिल्में देने वाले सलमान का दौर अब होगा खत्म

जैसा कि सभी को पता है कि सलमान खान अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं जो फिल्में अब यादगार बन गई है। उन्होंने अपने करियर में खामोशी, टाइगर, टाइगर जिंदा है, एक था टाईगर, हम दिल दे चुके सनम, दबंग और दबंग 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी है। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी किया है। भाईजान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म की कहानी के नाम पर भी दशकों काफी निराशा हुए थे। जैसा कि सभी को पता है कि एक समय था जब सलमान खान की फिल्में 300 से 400 करोड़ की कमाई कर लेती थी। वही अब उनकी फिल्म 100 करोड़ की कमाई भी काफी मुश्किल से कर पाई हैं।

 

ये भी पढ़े: क्या राघव चड्ढा और परिणीति ने कर ली सगाई? फैंस को वायल फोटो में मिला कपल के सगाई का सबूत

Tags:

david dhawanKarishma KapoorKoffee With KaranSalman Khansalman khan and shah rukh khanSalman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki JaanSalman Khan New Moviesalman khan tiger 3Sanjay Dutt

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT