ट्रेंडिंग न्यूज

Samsung: सैमसंग ने भारत में OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गेमिंग मॉनिटर, जानिए क्या है इसमें खास

India News(इंडिया न्युज),Samsung: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग हमेशा से अपने आकर्षक और मजबूत गैजेट्स के लिए जाना जाता है। जिसके बाद आज सैमसंग ने भारत में अपने नए गेमिंग मॉनिटर Samsung Odyssey G9 OLED को लॉन्च कर दिया है। इस गेमिंग मॉनिटर को Odyssey G8 के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है। इस गेमिंग मॉनिटर को नियो क्वांटम प्रोसेसर प्रो से लैस किया गया है और इसके साथ 49 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं डिस्प्ले के साथ डुअल क्वाड हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन भी मिलता है।

जानिए क्या है Samsung Odyssey G9 OLED में खास

चलिए हम आपको बतातें है कि, सैमसंग के इस खास पेशकस में क्या है खास। अभी तक कंपनी द्वारा बताए गए के अनुसार इश नए गेमिंग मॉनिटर को 49 इंच OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। जिसका डिस्प्ले के साथ 1800R क्यूरेचर, 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 0.03 रिस्पांस टाइम मिलता है। कंपनी का कहना है कि 49 इंच का Odyssey OLED G9 32:9 रेशियो के साथ डुअल क्वाड हाई डेफिनेशन (DQHD; 5,120 x 1,440) रिजॉल्यूशन देने वाला पहला OLED मॉनिटर है। बड़ा और चौड़ा स्क्रीन रेशियो यूजर्स को सुपर-अल्ट्रा वाइड दृश्यों का बेहतरीन अनुभव देता है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, मॉनिटर नियो क्वांटम प्रोसेसर प्रो से लैस है और इसके साथ सुपर स्मूथ गेमप्ले के लिए AMD FreeSync प्रीमियम प्रो का सपोर्ट मिलता है। मॉनिटर में ऑटो सोर्स स्विच+, बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। गेमिंग मॉनिटर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, HDMI, Micro HDMI, USB व बिल्ट-इन Wireless LAN जैसे फीचर्स हैं। कंपनी का कहना है कि सैमसंग ओडिसी जी9 में IoT Hub के साथ स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।

जानिए क्या है कीमत

अब आपके मन में एक सवाल घुम रहा होगा कि, इस गेमिंग मॉनिटर का आखिर क्या कीमत होगा। तो आपको बता दें कि, सैमसंग ओडिसी G9 OLED गेमिंग मॉनिटर को सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया है। वहीं भारत में इस मॉनिटर की कीमत 1,99,999 रुपये रखी गई है। Samsung Odyssey G9 OLED को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

महाकाल मंदिर में TDP नेता ने तोड़े नियम: गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन किए; कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…

36 minutes ago

BPSC 70th PT exam: दोबारा होगी BPSC की परीक्षा! आयोग का ऐलान

India News (इंडिया न्यूज),BPSC 70th PT Exam Again On January 4: पटना के बापू परीक्षा…

47 minutes ago