ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Seema And Sachin Love Story: सीमा और सचिन की प्रेम कहानी अब बड़े पर्दे पर आएगी नजर, जानें फिल्म का नाम

Seema And Sachin Love Story: सीमा और सचिन की प्रेम कहानी अब बड़े पर्दे पर आएगी नजर, जानें फिल्म का नाम

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 10, 2023, 8:36 am IST
ADVERTISEMENT
Seema And Sachin Love Story: सीमा और सचिन की प्रेम कहानी अब बड़े पर्दे पर आएगी नजर, जानें फिल्म का नाम

Seema And Sachin Love Story

India News (इंडिया न्यूज़), Seema And Sachin Love Story, दिल्लीपाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीना की जोड़ी काफी समय से विवादों में बनी हुई है। वहीं इस जोड़ी को लेकर खबर सामने आई है की इस जोड़ी की प्रेम कहानी सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाली है। बता दें की सचिन और सीमा की लव स्टोरी जल्द ही फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने आने वाली है।

अतरंगी जोड़ी की लव स्टोरी पर बनने जा रही है फिल्म

बता दें की सीमा और सचिन की लव स्टोरी के ऊपर फिल्म बनने वाली है और फिल्म का नाम भी तय कर लिया गया है जो ‘कराची टू नोएडा’ है। इसके साथ ही बता दें की यह फिल्म 2024 में रिलीज की जाएगी। वहीं इस फिल्म को जानी फायरफॉक्स के बैनर तहत बनाई जा रही है। वहीं इससे पहले सीमा हैदर को अमित जानी एक रॉ एजेंट के रोल में दिखाने वाले थे।

फिल्म के लिए ऑडिशन हुए शुरु

वहीं सीमा हैदर और सचिन मीना पर जो फिल्म बनने वाली है उसके लिए ऑडिशन भी शुरु कर दिए गए है। ऐसे में इस रोल के लिए हो रहें ऑडिशन की कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है की इस फिल्म में कोई फेमस एक्टर नजर आने वाला है कि नहीं।

सचिन के प्यार में सरहद पार कर आई सीमा

अगर इस मामले पर रोशनी डाले तो इस में मूल रूप से पकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। बता दें की वह अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके मे अपने 22 साल के इंडियन प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए भारत आ गई थी। 30 साल की पाकिस्तानी सीमा अपने से सात साल से कम उम्र के बच्चों के साथबस से नेपाल के रास्ते बिना किसी वैध प्रमाण पत्र के अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। वहीं उसने भारत आन के बाद इस्लाम से हिंदू धर्म में परिवर्तित होने का दावा भी किया है।

 

ये भी पढ़े: खुशी का ट्रेलर हुआ रिलीज, रोमांटिक कॉमेडी दिल हो जाएगा खुश

Tags:

Sachin MeenaSeema Haider:who is seema haiderसीमा हैदर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT