ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Shahrukh khan Pathaan 2 look: शाहरुख ने पठान 2 के लुक का किया खुलास, इस लुक में आएंगे नजर

Shahrukh khan Pathaan 2 look: शाहरुख ने पठान 2 के लुक का किया खुलास, इस लुक में आएंगे नजर

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : March 24, 2023, 7:29 am IST
ADVERTISEMENT
Shahrukh khan Pathaan 2 look: शाहरुख ने पठान 2 के लुक का किया खुलास, इस लुक में आएंगे नजर

इंडिया न्यूज:(Shahrukh khan Pathaan 2 look) बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद अब किंग खान की यह सुपर हिट फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 22 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के ओटीटी पर आते ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे।

‘पठान 2’ में कैसा होगा शाहरुख का लुक?

दरअसल बता दें सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पे भी फिल्म को इतना ज्यादा प्यार मिलने के बाद हाल ही में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हिंट दिया था कि वे पठान का सीक्वल बना सकते हैं। जिसके बाद अब फिल्म के मेन हीरो यानी शाहरुख खान ने पठान 2 से जुड़े अपने लुक का खुलासा कर दिया है।

दरअसल बता दें, शाहरुख को एक फैन ने उनकी एक तस्वीर भेजी है जो पठान लुक की एडिटेड है। जिसे देखने के बाद शाहरुख खान ने कहा है कि यह लुक पठान पार्ट 2 का होगा जिसको अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें इस वीडियो में ओटीटी पर पठान के रिलीज होने के बाद शाहरुख ने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।

इस विडियो में किंग खान ने फैंस की तरफ के भेजे गए सवालों के साथ-साथ कई फोटोज पे भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और शाहरुख के फैंस इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं और साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Also Read: चंडीगढ़ में आए भूकंप पर खुशी जता बुरी फंसी दिव्यांका,वीडियो देख भड़के यूजर्स

Tags:

actor shah rukh khanBollywood Newspathaan box office collectionPathaan Ott releaseShah Rukh KhanShah Rukh Khan Movies

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT