होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Shashi Tharoor Viral Photo: वायरल तस्वीर पर शशि थरूर का बयान, बताई फोटो के पीछे की सचाई

Shashi Tharoor Viral Photo: वायरल तस्वीर पर शशि थरूर का बयान, बताई फोटो के पीछे की सचाई

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 23, 2023, 8:02 pm IST
ADVERTISEMENT
Shashi Tharoor Viral Photo: वायरल तस्वीर पर शशि थरूर का बयान, बताई फोटो के पीछे की सचाई

Shashi-Tharoor-and-Mahua-Moitra

India News, (इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor Viral Photo: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा संग वायरल हो रहीं तस्वीरों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपना बयान दिया है। महुआ मोइत्रा संग वायरल हो रही तस्वीरों को शि थरूर ने सस्ती राजनीति का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई सीरियस मुद्दा नहीं है। उन्होंने इस फोटो के पीछे की हकीकत को भी बताया है और कहा कि यह उस दिन की तस्वीर है, जब उनकी जन्मदिन की पार्टी में हमलोग मिले थे।

वायरल तस्वीरों पर कांग्रेस सांसद ने क्या कहा ?

एएनआई के मुताबिक, टीएमसी सांसद महुआ मित्रा के साथ अपनी वायरल तस्वीरों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘मेरा जीवन लोगों को समर्पित है। इस तरह के ट्रोल सस्ती राजनीति का हिस्सा हैं। मेरी राय में यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है।’

पार्टी में बहन सहित लगभग 15 लोग शामिल 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया कि  वह महुआ मोइत्रा की जन्मदिन की पार्टी में मौजूद थे, जिसमें उनकी बहन सहित लगभग 15 लोग शामिल थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि “बर्थडे पार्टी के दौरान ली गई तस्वीर का क्रॉप्ड वर्जन दिखाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है”। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ घटिया राजनीति है। यह उस बच्चे की जन्मदिन की पार्टी थी। खैर, वह कोई बच्ची नहीं है, लेकिन मेरे लिए वह एक बच्ची जैसी है। वह (सांसद महुआ मोइत्रा) मुझसे लगभग 20 साल छोटी है।”

कांग्रेस सांसद  शशि थरूर ने कहा कि  “यह उनकी जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें मेरी बहन सहित लगभग 15 लोगों ने भाग लिया था। पूरी तस्वीर दिखाने के बजाय, इसे काट-छांट और एडिट कर फैलाया जा रहा है।”

आखिर तस्वीर किसने क्लिक की?

कांग्रेस सांसद  शशि थरूर ने आगे कहा कि वह ऐसे ट्रोल्स को महत्व नहीं देते और लोगों के लिए काम करने में व्यस्त हैं। ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे इसे एक सीक्रेट मीटिंग के रूप में फैला रहे हैं, मगर फिर सवाल उठता है कि आखिर तस्वीर किसने क्लिक की?

इससे पहले तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि वह ‘भाजपा की ट्रोल सेना’ द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही उनकी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर ‘सबसे अधिक आश्चर्यचकित’ थीं।

यह भी पढ़ें-

Tags:

Mahua MoitraShashi TharoorShashi Tharoor news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT