इंडिया न्यूज़: (Tunisha Suicide Case) तुनिशा शर्मा सुसाइड केस मामले में जेल में बंद चल रहे, उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को हाल ही में जेल से रिहाई मिल गई है। बता दे कि महाराष्ट्र के एक कोर्ट ने 1 लाख के बॉन्ड पर उन्हें जामानत दी है। साथ ही बता दें शीजान पर तुनिशा शर्मा को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जिसके चलते वह 2 महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद थे। इस केस के लोगों के सामने आने पर सभी को यही लगा था कि यह एक सुसाइड का मामला है लेकिन तुनिशा की मां के सामने आकर शीजान पर आरोप लगाने के बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था। इसके बाद कई बार जमानत की अर्जी निष्कासित होने के बाद अब जाकर उन्हें जमानत मिली है।
शीजान के वकील ने कही ये बात
शीजान को रिहाई मिलने के बाद उनके वकील शैलेंद्र ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। वहीं उन्होंने सत्यमेव जयते का नारा लगाया और कहा कि वह निर्दोष थे और निर्दोष है। अब हाईकोर्ट के फैसले में भी उन्हें निर्दोष करार किया जाएगा। वहीं उन्होंने हाईकोर्ट में होने वाली है हियरिंग की तारीख भी बताई जो 9 मार्च है। आखिर में उन्होने बात को खत्म करते हुए कहा कि वह उन लोगों के शुक्रगुजार है जिन लोगों ने उनका सपोर्ट किया और जिन लोगों ने नहीं किया वह उनका भी शुक्रिया करते हैं।
शीजान को इस शर्त पर मिली रिहाई
शीजान को एक लाख मुचलके पर जमानत दी गई है। इसके साथ ही उन्हें इस शर्त पर रिहाई दी गई है कि वह किसी भी तरह से सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्हें शिकायत कर्ताओं को किसी भी तरीके से प्रभावित ना करने और बिना पूर्व अनुमति की यात्रा ना करने को भी कहा गया है और सख्त रुप से ट्रायल में शामिल होने को भी निर्देश दिया गया है
ये भी पढ़े: महाकालेश्वर के दर्शन पर अनुष्का, विराट के लिए कंगना ने दी ये प्रतिक्रिया