ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Shehnaaz vs Selena: शहनाज गिल के इस ड्रेस ने फैंस के बीच मचाई हलचल, सेलेना गोमेज की ड्रेस से किया कंपेयर

Shehnaaz vs Selena: शहनाज गिल के इस ड्रेस ने फैंस के बीच मचाई हलचल, सेलेना गोमेज की ड्रेस से किया कंपेयर

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : October 7, 2023, 9:27 am IST
ADVERTISEMENT
Shehnaaz vs Selena: शहनाज गिल के इस ड्रेस ने फैंस के बीच मचाई हलचल, सेलेना गोमेज की ड्रेस से किया कंपेयर

Shehnaaz vs Selena

India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz vs Selena, दिल्ली: शहनाज गिल की कुछ शानदार तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सेलेना गोमेज की तरह बटरफ्लाई ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके पहले भी कई बार शहनाज को सेलेना के लुक और ड्रेस में स्पॉट किया जा चुका है। शहनाज गिल इन दिनों ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। शहनाज गिल को अक्सर फिल्म के प्रमोशन के दौरान नए-नए लुक्स में देखा जाता है जो की लोगों को काफी पसंद भी आता है।

वहीं ‘बिग बॉस 13’ फेम शेहनाज गिल जब से इस शो से बाहर आई हैं तब से सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई हुई है। लोग जहां उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहते थे। वहीं अब एक्ट्रेस हिन्दुस्तान की शहनाज गिल बन गई। इसी बीच शहनाज गिल के एक ड्रेस ने फैंस के बीच काफी हलचल मचा दी है। ये सेम वहीं ड्रेस है जो सेलेना गोमेज ने हाल ही में एक इवेंट में पहनी थी। इसके पहले भी शहनाज गिल को ब्लैक एंड वाइट शॉर्ट ड्रेस में देखा था, जिसमें उन्होंने सेलेना गोमेज की ड्रेस को कॉपी किया था।

हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज ड्रेस की याद आयी

शहनाज की ये फोटोज खूब वायरल हो रही है, जिसमें शहनाज ने रेड बटरफ्लाई वाली ड्रेस पहनी है। शहनाज का ये आउटफिट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। ये रेड बटरफ्लाई वाली ड्रेस शहनाज गिल ने ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के इवेंट के लिए पहनी थी। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेड बटरफ्लाई ड्रेस की कुछ शानदार फोटोज शेयर की है, जिन्हें देख आपको हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज की एक ड्रेस की याद आ जाएगी। जी हां, हाल ही में सेलेना गोमेज ने भी एक इवेंट में पर्पल बटरफ्लाई ड्रेस पहनी हुई थी।

मशहूर फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने की डिजाइन

शहनाज गिल की ड्रेस को सेलेना गोमेज की ड्रेस से कंपेयर किया जा रहा है कि आखिर किस के ऊपर बटरफ्लाई ड्रेस ज्यादा अच्छी लग रही है। वहीं इस बटरफ्लाई ड्रेस की एक खास बात यह भी है की ये ड्रेस मशहूर फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन की है। शहनाज गिल को इसके पहले भी हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज की एक ड्रेस जो ब्लैक एंड वाइट शॉर्ट ड्रेस थी उसमें में देखा गया था। उस फोटो ने भी सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा रखी थी।

शहनाज गिल का वर्कफ्रंट

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद अब शहनाज गिल को ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में देखा गया। इस फिल्म में शहनाज गिल के साथ साथ भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया और करण कुंद्रा भी दिखे ।

ये भी पढे़:

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.inबिग बॉस 13

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT