होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Viral News: लड़की ने 14 हजार फीट से लगा दी छलांग, पैराशूट ने दिया धोखा, फिर मौत को चकमा देकर ऐसे बचाई जान

Viral News: लड़की ने 14 हजार फीट से लगा दी छलांग, पैराशूट ने दिया धोखा, फिर मौत को चकमा देकर ऐसे बचाई जान

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 16, 2025, 6:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Viral News: लड़की ने 14 हजार फीट से लगा दी छलांग, पैराशूट ने दिया धोखा, फिर मौत को चकमा देकर ऐसे बचाई जान

Skydiver Accident Story

India News (इंडिया न्यूज), Skydiver Accident Story: यह खबर पढ़कर आपको भी कहना होगा ‘किस्मत हो तो ऐसी’। एम्मा ने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी मौत को मात दे दी। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनकी जान बच गई। अब उनकी अविश्वसनीय कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना साल 2013 की है, जब एम्मा स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही थीं।

news.com.au से बात करते हुए कैरी ने बताया कि वह और उनकी दोस्त जेम्मा मर्डॉक स्काईडाइविंग नहीं करना चाहती थीं, लेकिन इसका रोमांच और उत्साह देखकर वह खुद को रोक नहीं पाईं और स्काईडाइविंग के रोमांच का अनुभव करने के लिए तैयार हो गईं। अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में एम्मा ने बताया कि यह सब महज तीस सेकंड के अंदर हुआ।

पैराशूट नहीं खुला

उसने बताया कि इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद उसे ऐसा लगा जैसे उसकी मौत हो गई हो, लेकिन अगले ही पल उसे असहनीय दर्द महसूस हुआ। एम्मा ने बताया कि उसने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। 10 सेकंड बाद उसे अपना पैराशूट खोलना पड़ा। लेकिन जब उसने ऐसा किया तो पाया कि उसका पैराशूट उसके पैरों में उलझ गया है।

अचानक स्वर्ग से नर्क में जा गिरी

वह आगे बताती है कि जब हम (हेलीकॉप्टर से) बाहर कूदे तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा था। मुझे अपने ट्रेनर का कंधे पर थपथपाना महसूस हुआ। मैं कह रही थी ‘ठीक है। ठीक है।’ कुछ ही सेकंड में वह दर्द से कराहती हुई जमीन पर थी। कैरी ने पॉडकास्ट में कहा कि मैं बिल्कुल भी बेहोश नहीं हुई थी। मैं होश में थी। कैरी ने कहा कि उसे लगा कि वह स्वर्ग में है। लेकिन दर्द ने उसे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह नर्क में चली गई है।

Saif Ali Khan Attack: इस कवि के जहरीले भाषण की वजह से सैफ अली खान पर चला चाकू, इमरान प्रत्यपगढ़ी ने किया बाड़ा दावा!

कैरी खून से लथपथ चिल्ला रही थी

कैरी के दोस्त ने सुरक्षित उतरने के बाद उसकी हालत देखी। वह खून से लथपथ थी और चिल्ला रही थी। फिर कैरी को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी दो जगहों से टूट गई है। इसके बाद उसकी सर्जरी की गई। सर्जरी से ठीक होने के बाद कैरी अपने परिवार के पास वापस ऑस्ट्रेलिया चली गई। अब वह धीरे-धीरे अपने पैरों पर चलने लगी है।

Viral News: अंतिम संस्कार से ठीक पहले उठ कर बैठ गई मरी हुई महिला, चारों तरफ मच गया हाहाकार, फिर फौरन किया गया ये काम

Tags:

Emma Carey StorySkydiver Accident Storyweird news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT