संबंधित खबरें
अस्पताल में प्रेमिका का हाल लेने पहुंचा प्रेमी, पीछे से पत्नी ने बोला धप्पा, हड़बड़ाकर बिल्डिंग से कूदा शख्स, फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा
Viral News: अंतिम संस्कार से ठीक पहले उठ कर बैठ गई मरी हुई महिला, चारों तरफ मच गया हाहाकार, फिर फौरन किया गया ये काम
एक दिन में बना डाले इतनी बार संबंध कि आ गया सीधा व्हील चेयर पर शख्स…लड़की बोली- 'इतने मर्द थे कि चेहरा ही उठा खिल'
भारत की वो अमीर महिला जिसके आगे पानी भरते हैं मुकेश अम्बानी, सोने की दीवारों से बना है 170 कमरों का आलिशान महल
महाकुंभ में पहुंचे ऐसे बाबा जिन्हे देखकर लोगों के उड़े होश, कांटों पर…तपस्या का हुआ ऐसा वीडियो वायरल!
मरने के बाद नरक पहुंचा शख्स, 3 मिनट बाद हुआ जिंदा, बताया कैसा था नजारा, सुनकर कांप जाएगी रूह!
India News (इंडिया न्यूज), Skydiver Accident Story: यह खबर पढ़कर आपको भी कहना होगा ‘किस्मत हो तो ऐसी’। एम्मा ने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी मौत को मात दे दी। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनकी जान बच गई। अब उनकी अविश्वसनीय कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना साल 2013 की है, जब एम्मा स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही थीं।
news.com.au से बात करते हुए कैरी ने बताया कि वह और उनकी दोस्त जेम्मा मर्डॉक स्काईडाइविंग नहीं करना चाहती थीं, लेकिन इसका रोमांच और उत्साह देखकर वह खुद को रोक नहीं पाईं और स्काईडाइविंग के रोमांच का अनुभव करने के लिए तैयार हो गईं। अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में एम्मा ने बताया कि यह सब महज तीस सेकंड के अंदर हुआ।
उसने बताया कि इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद उसे ऐसा लगा जैसे उसकी मौत हो गई हो, लेकिन अगले ही पल उसे असहनीय दर्द महसूस हुआ। एम्मा ने बताया कि उसने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। 10 सेकंड बाद उसे अपना पैराशूट खोलना पड़ा। लेकिन जब उसने ऐसा किया तो पाया कि उसका पैराशूट उसके पैरों में उलझ गया है।
That’s insane..
Can’t believe it
Survive 14,000 ft fall??????😲 😯🤯🤯🤯 pic.twitter.com/PRYGrVROOe
— Dedoyin.Crypt🎲(✸,✸) (@rheelz1) November 29, 2023
वह आगे बताती है कि जब हम (हेलीकॉप्टर से) बाहर कूदे तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा था। मुझे अपने ट्रेनर का कंधे पर थपथपाना महसूस हुआ। मैं कह रही थी ‘ठीक है। ठीक है।’ कुछ ही सेकंड में वह दर्द से कराहती हुई जमीन पर थी। कैरी ने पॉडकास्ट में कहा कि मैं बिल्कुल भी बेहोश नहीं हुई थी। मैं होश में थी। कैरी ने कहा कि उसे लगा कि वह स्वर्ग में है। लेकिन दर्द ने उसे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह नर्क में चली गई है।
कैरी के दोस्त ने सुरक्षित उतरने के बाद उसकी हालत देखी। वह खून से लथपथ थी और चिल्ला रही थी। फिर कैरी को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी दो जगहों से टूट गई है। इसके बाद उसकी सर्जरी की गई। सर्जरी से ठीक होने के बाद कैरी अपने परिवार के पास वापस ऑस्ट्रेलिया चली गई। अब वह धीरे-धीरे अपने पैरों पर चलने लगी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.