ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Sonnalli Seygall: सोनाली ने पति के साथ की गणपति पूजा, तस्वीरें शेयर कर ससुराल में पहली पूजा का एक्सपीरियंस किया शेयर

Sonnalli Seygall: सोनाली ने पति के साथ की गणपति पूजा, तस्वीरें शेयर कर ससुराल में पहली पूजा का एक्सपीरियंस किया शेयर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 24, 2023, 11:08 am IST
ADVERTISEMENT
Sonnalli Seygall: सोनाली ने पति के साथ की गणपति पूजा, तस्वीरें शेयर कर ससुराल में पहली पूजा का एक्सपीरियंस किया शेयर

Sonnalli Seygall

India News (इंडिया न्यूज़), Sonnalli Seygall, दिल्ली: प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सेगल अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही है। वहीं कुछ तस्वीरें उनके पति अशेष एल सजनानी के साथ अब वायरल हुई है। यह प्यारा सा कपल 7 जून 2023 को शादी के बंधन में बांधा था और अब नए कपल में गणपति पूजा करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है।

सोनाली सेगल ने पहली गणपति पूजा के ऊपर की बात

अपने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान सोनाली सेगल ने पहले गणपति सेलिब्रेशन के ऊपर बात करी। जिस पर एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ पूजा आराधना करते हुए तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि आशीष अपने घर पर पिछले 7 सालों से गणपति का स्वागत कर रहे हैं। इसके बारे में डिटेल में बात करते हुए सोनाली ने बताया, “मैं पिछले छह या सात वर्षों से आशीष के साथ गणेश चतुर्थी मना रहा हूं। हालांकि, यह वर्ष अतिरिक्त विशेष था क्योंकि मैं आधिकारिक तौर पर उसके साथ सभी अनुष्ठान कर रहा था। यह बहुत अच्छा और सुंदर था।”

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए सोनाली ने बताया कि यह पहला साल है। जब अशेष और वह साथ में पहली बार आरती कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि वह भगवान गणपति पर बहुत भरोसा करते हैं और इस को फॉलो भी करते हैं अगर उनके शब्दों में इस बात को कहे तो उन्होंने कहा, “हालाँकि, पिछले तीन वर्षों से ऐसा महसूस हो रहा था कि हम शादीशुदा हैं, लेकिन हमने कभी एक साथ आरती नहीं की। इसलिए, इस साल पहली बार हमने एक साथ आरती की, और एक साथ विसर्जन भी किया। हम दोनों भगवान गणेश के बड़े भक्त हैं। और विचारों के अनुरूप हैं। वे घर पर मराठी मंत्रोच्चार करते हैं क्योंकि उनका अधिकांश स्टाफ महाराष्ट्र से है, और मैं हिंदी मंत्रजाप करता हूं क्योंकि मैं मराठी में पारंगत नहीं हूं।”

परिवार वाले ही थे शामिल

इसके साथ सोनाली ने बताया कि इस पूजा में अशेष के परिवार वाले और उनके परिवार वाले ही शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कैसे खाने के अंदर अपना पर्सनल टच देते हुए पंजाबी और सिंधी क्यूज़ीन को बना रही थी। इसके साथ ही सोनाली ने शादी से पहले की बात बताते हुए कहा की शादी से पहले भी वह अशेष की सेलिब्रेशन में अरेंजमेंट का भाग बनती थी।

अशेष और सोनाली की गणपति पूजा

इसके साथ ही बता दे की सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 सितंबर 2023 को यह तस्वीरें शेयर की जिसके अंदर एक्ट्रेस पिंक कलर के प्रिंटेड कुर्ते और सितारे गोटे वाले दुपट्टे के साथ नजर आ रही हैं। जिसको उन्होंने ग्रीन पजामी के साथ पहना है। साथ ही उन्होंने अपने कामों में गोल्ड की इयररिंग्स को पहना है और सादा सा मेकअप करा हुआ है। दूसरी तरफ उनके पति अशेष काफी हैंडसम लग रहे हैं, कॉपर पिक कुर्ते के अंदर।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Bollywood Celeb CoupleIndia newsIndia News EntertainmentSonnalli Seygall

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT